मुंबई में फिल्म और नोएडा में मीडिया का फ्रॉड दुर्गेश सिंह जौनपुर में झूठी शिकायतें दर्ज करवा रहा, सीएम योगी को ‘इम्पा’ ने लिखा पत्र

मुंबई में फिल्म प्रोड्यूसरों और नोएडा में मीडिया वालों को भांति भांति तरीके से लूटने वाला शख्स दुर्गेश राजबहादुर सिंह पर आजकल नया फितूर चढ़ा है। फ्राडगिरी में जेल जा चुका यह शख्स अब जौनपुर में कोर्ट-पुलिस में उन सभी की झूठी शिकायतें कर रहा है जिन जिन ने उसके फर्जीवाड़े के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत की।
फ़िल्म निर्माताओं की सबसे बड़ी संस्था इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी को एक पत्र भेजकर इस फ्रॉड दुर्गेश सिंह की पोलपट्टी खोल दी है. साथ ही मांग की है कि फर्जी बोगस केस करने वाले दुर्गेश के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाए।
उल्लेखनीय है कि दुर्गेश सिंह नोएडा में आर्या न्यूज नामक कथित यूट्यूब चैनल चलाकर मीडियाकर्मियों का शोषण करता है। इसकी खबरें जब भड़ास पर छपीं तो इसने पहले तो फोन पर धमकी दी, फिर जौनपुर में मुकदमा करने की धमकी देने लगा।
ऐसा ही वो मुंबई के उन प्रोड्यूसरों के साथ करता रहता है जिनकी शिकायत पर ये जेल गया।