एरेबेरिक्स मीडिया की तरफ से बच्चों को तोहफा, अब सीखो कैसे क्रैक करे इंटरव्यू

एरेबेरिक्स के संस्थापक सत्यम श्रीवास्तव से बात चीत के कुछ अंश
सत्यम श्रीवास्तव इन दिनों कॉलेज के छात्रों के लिए एक वेबसाइट लाने वाले है जिसपे हर कोई अपने मन पसंद कोडिंग भाषा पे या फिर अन्य क्षेत्र के किसी विषय को पढ़ उसका परीक्षा क्रैक कर सकता है। सत्यम श्रीवास्तव ने बात चीत के दौरान बताया विस्तार से की क्या है “लर्न विथ अस”. बातचीत:
सवाल: क्या है “लर्न विथ अस” ?
“लर्न विथ अस” एक प्लेटफार्म है जो की मेरे और मेरे कॉलेज के कुछ दोस्तों के द्वारा सुरू किया गया है, हमारी कोसिस है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को नौकरी मिल सके।
सवाल: कितने लोग हैं आपकी टीम में?
अभी फ़िलहाल हमारी 4-5 लोगो की टीम है जिसमें शिवम प्रजापति, अलीशा सिंह, नीलेश वैश, वैभव सिंह और आकांक्षा निरंजन मेरी मदद कर रहे हैं।
सवाल: क्या फीस होगी “लर्न विथ अस” की?
हमारी कोशिश है की फीस कम से कम हो ताकी बच्चों को कोई परेशानी ना हो। इसलिए फीस 499 से 1999 के बीच ही रखी है।
सवाल: तो कब से शुरु हो रहा है “लर्न विथ अस” का सफर ?
वेसे तो पाठ्यक्रम 20 जनवरी से शुरू है लेकिन रजिस्ट्रेशन 14 जनवरी से शुरू है बच्चे हमारी वेबसाइट learnwithus.ereberix.in पर रजिस्टर कर सक्ते है |