×

बिहार बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर होंगीं आयोजित, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

bihar

बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा को लेकर बड़ी खबर है। बिहार शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल पर ही आयोजित जाएंगीं। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के टलने की आशंका पर भी विराम लग गया है। विजय कुमार चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘इंटर और मैट्रिक की परीक्षाएं समय पर होंगी। परीक्षा में पूरी तरह से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।’

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा मंत्री के बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं होगा।

इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने शिक्षक नियोजन को लेकर कहा कि ‘तय शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। तीसरे फेज की काउंसिलिंग 17 जनवरी से होगी। जिसके बाद छठे चरण के चयनित अभ्यर्थियों को 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।’ 

शिक्षा मंत्री के अनुसार, ‘छठे चरण की बहाली समाप्त होते ही सातवें चरण की बहाली होगी। सरकार ने मार्च प्रथम सप्ताह से सातवें चरण की बहाली शुरू करने का लक्ष्य रखा है।’

साथ ही शिक्षा मंत्री ने छठे चरण में बड़ी संख्या में सीटें खाली रहने की उम्मीद जताई है। उन्होंने आगे कहा कि ‘सातवें चरण में सभी को मौका मिलेगा। फिलहाल समय और तिथि में कोई बदलाव नहीं किया  है। आगे जैसी परिस्थिति होगी, उसके बाद देखा जाएगा।’

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story