×

बड़ी खबर: बदल जाएगा अगले साल से यूपी बोर्ड के प्रश्न पत्र का पैटर्न

बदल जाएगा अगले साल से यूपी बोर्ड के प्रश्न पत्र का पैटर्न

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र का पैटर्न शैक्षिक सत्र 2022-23 से बदल जाएगा। इसमें 20 प्रतिशत अंकों का वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र दिया जाएगा। वर्तमान में हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में अभी तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र की व्यवस्था नहीं है। प्रत्येक विषय के सभी प्रश्नों का विस्तृत उत्तर देना होता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2022 के तहत बोर्ड परीक्षा 2023 से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र देने की तैयारी की है। इसका जवाब ओएमआर शीट पर देना होगा।

बोर्ड ने 9वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा से इसका प्रयोग शुरू किया है। प्रदेश में बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में चल रही 9वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में प्रत्येक विषय में एक प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ दिया जा रहा है। इसमें उत्तर ओमएमआर शीट देना होता है। बोर्ड के एक अधिकारी का कहना है कि वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र से प्रत्येक विद्यार्थी के प्राप्तांक में इजाफा होगा और परीक्षा परिणाम भी सुधरेगा माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला का कहना है कि बोर्ड परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र की नई व्यवस्था को लागू करने का निर्णय शासन स्तर पर किया जाएगा।


 

Share this story