×

JEE Advanced Result 2022 Declared: जेईई-एडवांस्ड के नतीजे घोषित, रिजल्ट ऐसे करें चेक!

JEE Advanced Result 2022 Declared: जेईई-एडवांस्ड के नतीजे घोषित, रिजल्ट ऐसे करें चेक!

नयी दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड के नतीजे रविवार को घोषित कर दिए गए जिसमें बंबई जोन के आर. के. शिशिर ने प्रथम स्थान हासिल किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

 

 

परीक्षा आयोजित कराने वाले आईआईटी बंबई के अनुसार, शिशिर को 360 में से 314 अंक मिले हैं। महिलाओं में दिल्ली जोन की तनिष्का काबरा 277 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहीं। अखिल भारतीय स्तर पर उनकी 16वीं रैंक है।

 

इस परीक्षा में 1.5 लाख से अधिक अभ्यर्थी बैठे थे और 40,000 से ज्यादा परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।

 

आईआईटी बंबई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘कुल अंकों की गणना गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान में हासिल अंकों के योग के तौर पर की जाती है। उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए आवश्यक कुल अंकों के साथ ही हर विषय में पास होने योग्य अंक लाने होते हैं।’’

 

देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले की परीक्षा जेईई-एडवांस्ड देने के लिए जेईई-मेन में पास होना जरूरी होता है।

JEE Advanced Result 2022 live:  क्या रहा कटऑफ?

जेईई एडवांस परिणाम के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ में इस साल वृद्धि हुई है। कटऑफ 88.4 पर्सेंटाइल है। वहीं, ओबीसी , एससी, एसटी के उम्मीदवारों के लिए जेईई एडवांस की कट-ऑफ इस बार चार साल के निचले स्तर पर है। यह क्रमश: 67, 43.08  , 26.07 फीसदी है। ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 63.11 रहा है।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

जेईई एडवांस/JEE Advanced Result की ओर से जारी किए गए परिणाम के अनुसार इस परीक्षा को आरके शिशिर ने टॉप किया है। 



रैंक 1: आरके शिशिर

रैंक 2: पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी

रैंक 3: थॉमस बीजू चिरामवेलि

राक 4: वांगपल्ली साई सिद्धार्थ

रैंक 5: मयंक मोटवानी

रैंक 6: पोलीसेटी कार्तिकेय

रैंक 7: प्रतीक साहू

रैंक 8: धीरज कुरुकुंद

रैंक 9: महित गढ़ीवाला

रैंक 10: वेत्चा ज्ञान महेश

 

JEE Advanced Result 2022: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

 

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं। 

 होम पेज पर, 'Announcements' में 'JEE Advanced 2022 Result Link' पर क्लिक करें। 

अब जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें। 

जेईई एडवांस्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। 

 इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें। 

 

JEE Advanced 2022 final answer key: ऐसे करें डाउनलोड

 

जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं। 

होम पेज पर नीचे स्क्रॉल करें 'announcemrnts' में आंसर-की लिंक पर क्लिक करें। 

नया पेज पर पीडीएफ में फाइनल आंसर-की खुल जाएगी। 

 इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें। 

जो उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं, वे अब आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) के लिए आज से 12 सितंबर की शाम 5 बजे तक जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध उम्मीदवार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।  एएटी 2022 परीक्षा 14 सितंबर 2022 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी जबकि रिजल्ट 17 सितंबर की शाम 5 बजे घोषित किए जा सकते हैं। 

Share this story