×

Old pension scheme : सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा, पुरानी पेंशन योजना में बड़ा बदलाव

Old pension scheme news: पुरानी पेंशन योजना पर सबसे बड़ा अपडेट, यहां के सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा, लागू हुई OPS

Old pension scheme news: देश के कई ऐसे राज्य है, जहां सरकारी पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी गई है। इन राज्यों की सूची में छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान शामिल है।

 

Old pension scheme news: देश के लाखों सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग कर रहे हैं। कई जगहों पर कर्मचारी इसके लिए सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

 

देश के कई ऐसे राज्य है, जहां सरकारी पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी गई है। इन राज्यों की सूची में छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान शामिल है।

 


यहां लागू हुई पुरानी पेंशन योजना


हाल हीं हिमाचल सरकार अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का फैसला किया था। सुक्खू सरकार का ये चुनावी वादा भी था। लिहाजा इसे अब प्रदेश में लागू कर दिया गया है।

 

 

इस समाचार को सुनने के बाद में कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। राज्य के मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया है कि वित्त विभाग के फैसले को लागू करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

 

 

 

इस फैसले का फायदा करीब 1.36 लाख कर्मचारियों को होगा। वित्त विभाग की ओर से नियम, शर्तें और एसओपी जारी किया गया है।

 

महिलाओं के लिए बन रही योजना


इसके साथ ही हिमाचल सरकार 18 साल से लेकर 60 साल तक की महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह देने के लिए प्लान बनाया जा रहा है। साथ ही रोजगार बढ़ाने के लिए एक महीने में एक लाख नौकरियां निकाली जाएंगी।

इसके साथ ही 1 जनवरी 2004 से सरकारी सेवा में आने वाले कर्मचारी नई पेंशन योजना के तहत आते हैं।

पुरानी पेंशन योजना के फायदे क्या हैं?


पुरानी पेंशन योजना के फायदे की बात की जाए तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आखिरी ड्रॉन सैलरी के आधार पर बनती है। इसके अलावा इसमें महंगाई दर बढ़ने के साथ ही डीए में भी इजाफा होता है।

जब सरकार नया वेतन आयोग लागू करती है तो भी इससे पेंशन में इजाफा होता है।

Share this story