×

दिल्‍ली के आर के पुरम में जहरीली गैस फैलने से दहशत, 12 से ज्‍यादा लोग अस्‍पताल में भर्ती

Panic due to the spread of poisonous gas in RK Puram, Delhi, more than 12 people hospitalized

 दिल्‍ली के आर के पुरम के एकता विहार में बीती रात उस समय दहशत फैल गयी जब किसी ने ये अफवाह फैला दी कि बगल के सीआरपीएफ या एनएसजी कैम्प से जहरीली गैस छोड़ी गयी है।  इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी और लोगों की आंखों में जलन होने लगी थी। यही नहीं, लोग अपने-अपने घरों से बदहवास होकर बाहर सड़कों पर आकर खड़े हो गए। किसी को कुछ समझ मे नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। जबकि स्‍थानीय लोगों ने बताया कि गैस से कई लोग बेहोश हो गए, जिन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया।  हालांकि डीसीपी गौरव शर्मा ने 7 लोगों को सफदरजंग हॉस्पिटल में कैट्स एम्बुलेंस और पीसीआर द्वारा ले जाने की पुष्टि की है। 

पुलिस ने बताया कि एकता विहार इलाके में किसी भी गैस सिलेंडर में आग लगने की सूचना नहीं है और न ही कहीं से धुंआ निकलता देखा गया है। इसके अलावा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।इसके अलावा आपको बता दे कि दिल्ली SAFAR-India के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) वर्तमान में 'बहुत खराब' श्रेणी में 339 (कुल मिलाकर) है।

Share this story