New Delhi News: अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर श्री १००८ स्वामी रामानंद रमतेयोगी जी के तृतीय परिषद निर्माण दिवस पुण्यंतिथि
New Delhi News: अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर श्री १००८ स्वामी रामानंद रमतेयोगी जी के तृतीय परिषद निर्माण दिवस पुण्यंतिथि
अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर श्री १००८ स्वामी रामानंद रमतेयोगी जी के तृतीय परिषद निर्माण दिवस (पुण्यंतिथि) के उपलक्ष में आज दिनांक 4 दिसंबर 2024 दिन वीरवार स्वामी जगदीश स्वरूप महाराज जी के द्वारा सिद्धपीठ हनुमान मंदिर, ईस्ट गोरख पार्क, हनुमान रोड़, बाबरपुर रोड़ शाहदरा दिल्ली में श्रद्धांजलि समारोह का भव्य आयोजन किया।
जिसमें महामंडलेश्वर स्वामी प्रीतम देवतीर्थ बाबा जी, परम पुजनीय राजेश्वरा नंद राज गुरुजी, अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल भल्ला जी, अनंत विभूषित आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी प्रज्ञानंद सरस्वती जी महाराज, महास्वामी मद धर्मदत्त जी महाराज, महामंडलेश्वर हरिओम गिरी जी महाराज, महंत स्वामी रमनगिरी जी महाराज,अमित पांडे जी, सानू पंडित जी मठ मंदिर प्रकोष्ठ, नारायण पंडित जी, हरि पंडित जी।
हिंदू युवा वाहिनी दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष योगी सेवक मनोज सिंह राजपूत, राजेश पूरी उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं नवीन शाहदरा जिलाध्यक्ष कपिल सोनी, जिला उपाध्यक्ष प्रवीन शर्मा, कोषाध्यक्ष पियूष वर्मा, अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ गौधाम संचालक ओमप्रकाश शर्मा जी आदि ने परम पुजनीय अनंत विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी १००८ स्वामी रामानंद रमतेयोगी जी को पुष्पांजलि, श्रद्धांजलि अर्पित की।
आज इस श्रद्धांजलि समारोह में सभी महापुरुषों ने अपने मुखारबिंद से काव्यांजलि के पुष्प अर्पित किये।