Delhi NCR Earthquake: दिल्ली - लखनऊ में भूकंप के तेज झटके, देर तक हिलती रही धरती, देखें वीडियो...
![दिल्ली NCR से लेकर लखनऊ तक, भूकंप से देर तक हिलती रही धरती, देखें वीडियो...](https://livebharatnews.in/static/c1e/client/89702/uploaded/9898d97b6e56353b9c2a8eea7e48016b.jpeg?width=823&height=460&resizemode=4)
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों (Delhi NCR Earthquake) सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार दोपहर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। मंगलवार दोपहर 14:25 बजे आए इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है।
#WATCH | Delhi: People rush out of the office building as strong tremors of earthquake were felt across North India.
— ANI (@ANI) October 3, 2023
Visuals from outside the Asian News International (ANI) office in RK Puram sector 9. pic.twitter.com/wX1fyutNvp
दिल्ली-एनसीआर से लेकर लखनऊ और जयपुर तक ये झटके आए हैं। भूकंप के दो झटके आधे घंटे के भीतर आए। भूकंप की जानकारी देने वाले नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि पहला भूकंप 2 बजकर 25 मिनट और दूसरा 2 बजकर 51 मिनट पर आया। पहले भूकंप की तीव्रता 4.6 थी। जबकि, दूसरा झटका बहुत जोरदार था। दूसरे भूकंप की तीव्रता 6.2 रही। दोनों ही भूकंप का केंद्र नेपाल रहा।
दोपहर बाद भूकंप आने से ज्यादातर लोग ऑफिस में थे। ऐसे में कई लोगों को धरती हिलने का आभाष तो हुआ लेकिन कई लोगों को भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए। मिली जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। भूकंप की तीव्रता को मापने वाली संस्था National Center for Seismology ने बताया कि 6.2 इसकी तीव्रता थी।
#WATCH | Earthquake tremors felt in Khatima, Uttarakhand. pic.twitter.com/vzUterBau7
— ANI (@ANI) October 3, 2023
जानकारी के मुताबिक, भूकंप के ये झटके दिल्ली-एनसीआर के अलावा बाकी कई हिस्सों में भी महसूस किए गए। लखनऊ, देहरादून, जयपुर, बरेली और मुरादाबाद में भूकंप के झटके आए।
Earthquake of Magnitude:6.2, Occurred on 03-10-2023, 14:51:04 IST, Lat: 29.39 & Long: 81.23, Depth: 5 Km ,Location:Nepal for more information Download the BhooKamp App https://t.co/rBpZF2ctJG @ndmaindia @KirenRijiju @Indiametdept @Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES pic.twitter.com/tOduckF0B9
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 3, 2023