×

Porsche: जर्मनी की टॉप कार निर्माता कंपनी पोर्श अब भारत में बेचेगी सेकेंड हैंड कारे

Germany's top car maker Porsche will now sell second hand cars in India

नयी दिल्ली।  जर्मनी की स्पोर्ट्स लग्जरी कार कंपनी पोर्श ने भारत में पुरानी यानी सेकेंड हैंड कारों के बाजार में कदम रखा है। पोर्श 'अप्रूव्ड' कार्यक्रम अब पुरानी कारों पर 12 माह की न्यूनतम वृहद वॉरंटी के साथ देशभर में उपलब्ध है। इसमें सड़क किनारे 24 घंटे की सेवा भी शामिल है।

 

 

Buy Used, Pre-owned Porsche Cars for Sale in Delhi - BBT

 

पोर्श इंडिया के ब्रांड निदेशक मैनोलिटो वुजिसिक ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य आने वाले वर्षों में भारत की सड़कों पर पोर्श वाहनों की संख्या को बढ़ाना है।

Luxury Sports Carmaker Porsche To Enter Pre-Owned Car Segment In India



उन्होंने कहा, ‘‘पोर्श इंडिया के लिए सेकेंड हैंड कारों के बाजार में अपनी सेवाओं का विस्तार एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कार की बिक्री के बाद ग्राहकों को संतुष्ट करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही यह उन ग्राहकों के प्रति भी हमारी प्रतिबद्धता को बताता है जिनके पास कभी पोर्श वाहन नहीं रहा है।’’

Buy Pre-Owned Porsche 911 Speedster at Porsche Centre Guildford

उन्होंने बताया कि पोर्श ‘अप्रूव्ड’ कार्यक्रम के तहत उच्च स्तर की गुणवत्ता की पेशकश की जाती है। प्रत्येक पुरानी पोर्श गाड़ी को 111 जांच के बिंदुओं से गुजरना पड़ता है।

Want A Company-Sold Second-Hand Porsche? It Is Possible Now

Share this story

×