×

मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई...मुझे माफ करना भाई , मैं तुम्हारी परीक्षा के समय ये कदम उठा रही हूं...

delhi news
युवती ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई। भाई के लिए लिखा है कि वह उसकी परीक्षा के समय यह कदम उठा रही है, मुझे माफ करना भाई

नोएडा के सेक्टर-93ए स्थित सिटी पार्क में बुधवार शाम को ईस्ट ऑफ कैलाश, दिल्ली निवासी आयुषी बहल (23) ने खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली।  बुरी तरह झुलसी युवती को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची जहांयुवती की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

 

 

युवती ने सुसाइड नोट में मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। दस्तावेज के आधार पर आयुषी के परिजनों का नंबर हासिल कर पुलिस ने संपर्क कर घटना की जानकारी दी। प्रथम दृष्टया जांच में यह बात संज्ञान में आई है कि युवती किसी बात पर काफी परेशान थी।

 

 शराबियों के लिए खुशखबरी! सिर्फ 52 रुपए में मिल रही बीयर की कैन और इतने में एक बोतल रम

 

थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बुधवार शाम करीब 4:30 बज सुपरटेक के ट्विन टावर के पास सिटी पार्क में युवती ने खुद पर डीजल छिड़ककर आग लगा ली। पुलिस को मौके से दो लीटर की डीजल से खाली हुई बोतल व आधा लीटर से भरी एक बोतल के अलावा पर्स, मोबाइल और सुसाइड नोट बरामद हुआ है। 


 

द ग्रेट खली के बाद WWE में छाया India का शेर, पूर्वांचल से खास संबंध, अब तक एक भी मैच नही हारे

 

युवती ने आत्मदाह से पूर्व सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने अपने माता-पिता को संबोधित करते हुए कहा कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है। उसने अपनी दादी, भाई और परिवार के अन्य सदस्यों को भी संबोधित करते हुए लिखा है कि वे उसे क्षमा करें। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवती के साथ ऐसा क्या हुआ, जिससे उसने दिल्ली से नोएडा में आकर आत्मदाह किया। 

 

 

Mirzapur 3 सहित इन Web Series ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, भूलकर भी न देखें किसी के साथ  

सवालों के जवाब ढूंढ रही हैं पुलिस 

 

 

आखिर युवती दिल्ली से नोएडा कैसे पहुंची, वह अकेली थी या उसके साथ कोई और भी था।  युवती आखिर किस बात से इतना परेशान थी कि उसने आत्मदाह कर लिया। युवती ने  पार्क में आत्मदाह क्यों किया। जबकि पार्क में लोगो का आना जाना लगा रहता हैं। कोई भी उसे रोक सकता था। सामन्यतः आत्महत्या करने के लिए लोग एकांत जगह का चयन करते हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Mirzapur Season 3: आ रहा हैं मिर्जापुर का तीसरा सीजन, नई कहानी और रोमांस से भरपूर इस सीजन में आएगा नया मोड़


Delhi  NCR में किसी भी पेट्रोल पंप से डीजल और पेट्रोल बोतल में नहीं दिया जाता है, यह भी बड़ा सवाल है, की युवती के पास बोतल में डीजल कैसे और कहां से आया।  युवती ने खुद की जान लेने के लिए आत्मदाह का चयन क्यूँ किया। पुलिस इन सारे सवालों के जवाब ढूँढने में लगी हैं। 

 

Share this story

×