Price of painless nasal vaccine: भारत मे बायोटेक नेजल वैक्सीन की कीमत तय, जानें कब तक होगी उपलब्ध और क्या हैं कीमत?

Nasal Vaccine Price: कोरोना को लेकर भारत में तैयारियां युद्ध स्तर की हो रही है । दुनिया भर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गई है। हालांकि इसको लेकर घबराने की जरुरत नहीं है लेकिन सतर्कता तेज करनी होगी।
भारत बायोटेक ने मंगलवार को अपने नेजल वैक्सीन iNCOVACC (BBV154) की कीमत की घोषणा की। वैक्सीन की कीमत 800 रुपये होगी जिसमें 5% GST भी जोड़ा जाएगा। कंपनी ने कहा कि वैक्सीन, iNCOVACC (BBV154), CoWin पर उपलब्ध है, और इसकी कीमत निजी बाजारों के लिए 800 रुपये (प्लस जीएसटी) और केंद्र और राज्य सरकारों को आपूर्ति के लिए 325 रुपये (प्लस जीएसटी) है। इसका मतलब है कि उपभोक्ता इसे सरकारी अस्पतालों में 325 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों में 800 रुपये में प्राप्त कर सकेंगे।
देश में भी बीते रविवार को सप्ताह के अंत में कोरोना मामलों में कुछ तेजी दर्ज की है लेकिन ये कहना जल्दबाजी होगी कि भारत में कोरोना बढ़ रहा है। इसके साथ ही बता दें कि भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन की प्राइस का खुलासा हो गया है। जिसकी कीमत करीबन 1000 रुपय तय की गई है।
नेजल वैक्सीन की कीमत हुई तय
इसके साथ ही बता दें कि हाल ही में सरकार द्वारा इस वैक्सीन को मंजूरी दी गई थी। नाक के जरिए दी जाने वाली भारत बायोटेक की इंट्रानैसल कोरोना वैक्सीन INCOVACC की कीमत तय कर दी गई है। सरकारी सूत्रो के अनुसार प्राइवेट अस्पतालों में इसकी एक डोज की कीमत 800 रुपये होगी। इसके अलावा पांच फीसदी जीएसटी भी देनी होगी। सूत्रों के अनुसार निजी अस्पतालों को एक डोज के लिए 150 रुपये का एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज लगाने की भी मंजूरी है। इस प्रकार इस वैक्सीन की एक खुराक की कीमत फिलहाल लगभग 1000 रुपये पड़ेगी।
4 हजार वॉलिंटियर्स पर ट्रायल किया गया है वैक्सीन
बता दें कि नेजल वैक्सीन को नाक के जरिए स्प्रे करके दिया जाएगा। इस नेजल वैक्सान का नाम BBV154 है। भारत बायोटेक ने इस नेजल वैक्सीन का अपने 4 हजार वॉलिंटियर्स पर ट्रायल किया है। वैक्सीन का किसी भी वॉलिंटियर्स पर कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा। ट्रायल के बाद ये साफ हो गया था कि BBV154 वैक्सीन सुरक्षित है।
हेटेरोलॉगस बूस्टर के रूप में नाक का टीका ले सकते हैं
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जिन लोगों ने कोविशील्ड और कोवाक्सिन लिया है, वे हेटेरोलॉगस बूस्टर के रूप में नाक का टीका ले सकते हैं। इसे आज से टीकाकरण अभियान में शामिल कर लिया गया है और यह कोविन ऐप पर दिखाई देगा। फिलहाल ये निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगा। यह वैक्सीन 18 साल से अधिक उम्र के लोग ले सकते है।