×

देश मे कोरोना संक्रमण के 19,740 नए मामले, पिछले 24 घंटों में 248 मरीजों ने गंवाई अपनी जान,

कोरोना

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में अब तक कुल 55,83,67,013 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश में अब तक 93,99,15,323 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

देश में कोरोना की धीमी होती रफ्तार के बीच भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,740 नए मामले सामने आए. वहीं 248 मौतें देश में महामारी के चलते हुईं. ये संख्या पिछले 206 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में 23,070 लोग महामारी को हराकर ठीक भी हुए. जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या देश में 3,32,48,291 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 के एक्टिव मरीज अब घटकर 2,36,643 लाख हो गए हैं.

भारत में अब तक 93,99,15,323 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया जा चुका है. देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के कुल 3,39,35,309 मामले हैं. फिलहाल सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम (0.70%) हैं. ये आंकड़े मार्च 2020 के बाद से सबसे कम हैं. रिकवरी दर वर्तमान में 97.98 % है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.62 प्रतिशत है जो पिछले 106 दिनों से 3% से कम बनी हुई है. संक्रमण की दैनिक दर 1.56 प्रतिशत दर्ज की गयी जोकि पिछले 40 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है. भारत में अब तक कुल 58.13 करोड़ टेस्ट कोरोना वायरस के लिए किए गए.

कोरोना मीटर-

कुल मामले: 3,39,35,309
सक्रिय मामले: 2,36,643
कुल रिकवरी: 3,32,48,291
कुल मौतें: 4,50,375
कुल वैक्सीनेशन: 93,99,15,323

राज्यों से आंकड़े-

राज्यों की अगर बात करें तो केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,944 मामले सामने आए, वहीं 120 मौतें राज्य में संक्रमण के चलते हुई. उत्तर-पूर्वी राज्य मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 950 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक मौत हुई. फिलहाल राज्य में कुल 1,04,659 मामले हैं. जिनमें से सक्रिय मामले 15,956 हैं. अब तक कुल 88,358 लोग रिकवर होकर अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. मिजोरम में कुल 345 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई.

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story