×

पीपरडोल पंचायत में अनोखा कारनामा, तीन लाख रुपये से ज्यादा की लागत से बना सांस्कृतिक मंच चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

पीपरडोल पंचायत में अनोखा कारनामा, तीन लाख रुपये से ज्यादा की लागत से बना सांस्कृतिक मंच चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

मरवाही। जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम पंचायत पीपरडोल में पीपरडोल। मरवाही मुख्य सड़क मार्ग किनारे बना सांस्कृतिक मंच तीन चार महीनों में ही भ्रष्टाचार की पोल खोलने लगा। दरसअल पूरा मामला मरवाही जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत पीपरडोल का है, जहां तीन चार महीने पहले गांव के मुख्य सड़क मार्ग किनारे  सांस्कृतिक मंच का निर्माण कराया गया था।

पीपरडोल पंचायत में अनोखा कारनामा, तीन लाख रुपये से ज्यादा की लागत से बना सांस्कृतिक मंच चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

जिसकी लागत राशि साढ़े तीन लाख रूपए निश्चित की गई थी लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही को एक लाख बीस हजार रूपए की राशि दी जाती है, जिसमें दो रूम और किचन के साथ लेटबाथ भी अटैच रहता है जो कि एक छोटे परिवार के जीवनयापन के लिए पर्याप्त होता है, लेकिन पीपरडोल पंचायत में तो दो आवास की राशि से भी ज्यादा लागत से बना मंच भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।

मंच के फर्श में ठीक ढंग से ढलाई बेस नहीं होने के कारण मंच के बीच में ही टाईल्स लगा फर्श धंस गया है और पता नहीं कंस्ट्रक्शन का काम किस राजमिस्त्री करवाया गया है जिसे देखने पर लगेगा कि किसी दिहाड़ी मजदूर से ही टाईल्स को लगवाया गया है और इसके साथ ही सबसे बड़ी बात यह भी है कि मंच का काम पूरा हो जाने के बाद जनसूचना के लिए बनाया गया बोर्ड भी एक बंदर के बैठ जाने से टूट गया है, अब भ्रष्टाचार का अंदाजा इसी से लगाया गया है कि कितनी मजबूती व सफाई के साथ मंच का निर्माण कराया गया है।

Share this story