×

Cg news: सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे नौसीखिए ड्राइवरों के ट्रैक्टर

Cg news: सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे नौसीखिए ड्राइवरों के ट्रैक्टर

आखिर कब बन्द होगा अवैध रेत उत्खनन का कारोबार

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में इन दिनों रेत माफियायों का व्यापार जमकर चल रहा है, आप जिधर भी देखेंगे, आपको रेत से भरे दो चार ट्रेक्टर नजर आ ही जाएंगे, अब ट्रेक्टर है तो इंसान यही सोचेगा कि इतनी बड़ी गाड़ी को चलाने वाला व्यक्ति पूर्ण रूप से अनुभवी और लाइसेंस प्राप्त ड्राईवर ही होगा, लेकिन पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और ही है, जिसे जानकर आपके होश उड़ जायेंगे। 

Cg news: सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे नौसीखिए ड्राइवरों के ट्रैक्टर


आपको बता दें कि जिस गति से जिले में विकास कार्य हो रहा है, उसी अनुरूप लोग नियम कानूनों की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं। 

Cg news: सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे नौसीखिए ड्राइवरों के ट्रैक्टर

सड़कों पर खासकर कि रेत से भरे नौसिखिए ट्रैक्टर चालकों द्वारा अपने आपको को किसी हवाई जहाज के पायलट से कम नहीं समझा जाता, क्योंकि वो ट्रैक्टर को चलाते नहीं बल्कि इस स्पीड से उड़ाते हैं कि उनकी स्पीड देखकर हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज का पायलट भी सिर झुका ले।

Cg news: सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे नौसीखिए ड्राइवरों के ट्रैक्टर


कोई भी व्यक्ति अगर एक दो हफ्ते ट्रैक्टर में काम कर ले तो वह  ट्रैक्टर चालक बन जाता है, फिर ट्रैक्टर मालिक अगर उसे चलाने की मंजूरी देते हैं तो उसे फिर किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती और उन ट्रैक्टरों में 14 वर्ष से कम उम्र के बालश्रमिक भी आपको काम करते हुए मिल जाएंगे, जिन्हें कुछ पैसों का लालच देकर काम कराया जाता है और फिर वो बालश्रमिक अपने सहकर्मी साथियों के साथ उन पैसों को नशे के मौज मस्ती में उड़ा देते हैं,
इसी तरह अवैध रेत माफिया और बालश्रमिकों का खेल निरन्तर चल रहा है।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">


किसी दिन शासन प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा अवैध रेत उत्खनन के ट्रैक्टरों पकड़ भी लिया जाता हैं लेकिन कुछ रुपयों की चालान राशि लेकर, कानूनी कार्यवाही पूरी कर, अवैध उत्खनन के रेत से भरे ट्रैक्टरों को छोड़ दिया जाता है, जिससे अवैध रेत माफियाओं के हौसलें इतने मजबूत है कि वो इन कार्यों के लिए कानून को अपने हाथ में लेने से भी चूकते, अब देखना यह होगा कि शासन प्रशासन के आला अधिकारी इस ख़बर को पढ़कर, संज्ञान में लेकर कुछ कार्यवाही करते हैं या फिर अन्य खबरों की तरह भी, इसे भी पढ़कर नजरअंदाज कर देते हैं।

Share this story