×

Cg news: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर सम्बन्धित विभागों को दी गई जिम्मेदारियां

Cg news: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर सम्बन्धित विभागों को दी गई जिम्मेदारियां

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में पुलिस पेट्रोल पंप, सांइस पार्क, लाइवलीहुड कॉलेज, सामाजिक भवनों सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों के लिए भूमि आबंटन की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों और जनशिकायतों एवं जनसमस्याओं के निराकारण की विभागवार समीक्षा की।

उन्होने नरवा विकास के तहत स्वीकृत सभी कार्यो को बारिश के पहले पूर्ण करने, तृतीय चरण में स्वीकृत सभी गौठानों में लगातार गोबर खरीदी करने, आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत कनेक्शन, गैस सिलेंडर एवं चूल्हे की व्यवस्था, स्वामी आत्मानंद हिन्दी-अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के प्रगतिरत भवन निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्व सहायता समूहों की जानकारी पोटर्ल में एन्ट्री करने के निर्देश दिए।

उन्होने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के तहत सभी जिला नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण कर रकबा सत्यापन, गुणवत्ता पूर्ण धान खरीदी, उपार्जित धान के समुचित रखरखाव तथा मीलर्स द्वारा धान उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने जनसमस्याओं के निराकरण की समीक्षा के दौरान नगरीय निकायों में अनियमित भवनों का नियमितीकरण, दुकान नीलामी, बरसात के पहले रपटा निर्माण, दिव्यांगजनों को स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदाय करने, नवीन राशन कार्ड, विद्युतीकरण, पंचायतों द्वारा कर-शुल्क वसूली, सीसी रोड, मुक्तिधाम का उन्नयन, स्नान घाट में पचरी निर्माण, जमीन विवाद निपटाने, मजदूरी भुगतान, दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाने सहित विभिन्न प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने संबंधित जिला अधिकारियों को निर्देश दिए।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

कलेक्टर ने आगामी 26 जनवरी को गुरुकुल स्टेडियम पेंड्रारोड में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के लिए विभिन्न विभागों को जवाबदारी सौंपी। उन्होने गरिमामय समारोह के लिए मुख्य मंच, साज-सज्जा, विशिष्ट अतिथियों एवं आमंत्रित अतिथियों के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, यातायात, पार्किंग सहित सभी आवश्यक तैयारियों के लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी दी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक उदय किरण, अपर कलेक्टर बीसी एक्का, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर के खूंटे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Share this story