×

Today Gold Silver Price : आज ही खरीदें सस्ता सोना, जानिए क्या हैं आज सोने चाँदी का भाव...

Gold Price Today April 5 2023: सोना खरीदारों की लगी लौटरी, मात्र इतने रुपये से भी कम में खरीदें गोल्ड 

Gold Silver Price Today: आज 18 अप्रैल 2023, दिन मंगलवार को सराफा बाजार (Sarafa Bazar Bhav) में स्थिरता देखने को मिली है। BankBazar.Com के अनुसार, सोने के भाव (Gold Price Today) में कोई बदलाव नहीं आया। 

हालांकि, चांदी के दाम (Silver Price Today) थोड़े बढ़ गए हैं। जानें आज मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल  समेत छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर का लेटेस्ट रेट क्या हैं?

सोना के दाम स्थिर 
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड कल के ही रेट यानी 59,620 रुपये में बिकेगा। कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के 1, 8 और 10 ग्राम के भाव। 

24 कैरेट के भाव


- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,962 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम-  47,696 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 59,620 रुपये

22 कैरेट के भाव


- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,678 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,424 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 56,780 रुपये

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

चांदी के दाम भी बढ़े 


चांदी के रेट (Chandi Ke Dam Bdhe) की बात करें तो ये भी कल के मुकाबले थोड़ी महंगी हो गई है। इससे एक बार फिर चांदी के दाम आसमान पर जाती नजर आ रही है। आज के बाजार भाव कुछ इस तरह होंगे। 

- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 81.6 रुपये है। 
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 81,600 रुपये है। 

बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने?


सोनार हम से बाजार भाव से ज्यादा पैसे लेते हैं।  आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु की होती है। ये गहनों का रेट नहीं होता।  इसलिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज के साथ GST लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है। 

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर


24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है।  इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते। 

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है।

बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

24 कैरेट का सोना होता है सबसे शुद्ध

आपको बता दें कि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं। इसलिए जेवर या फिर आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता है।

24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी गुणवत्ता होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है।

22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोने की बिक्री करते हैं।

हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना

सोने की खरीदारी के वक्त ग्राहकों को इसकी क्वॉलिटी का जरूर ध्यान रखना चाहिए। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए।

हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।

ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।

जानें 22 और 24 कैरेट गोल्ड में क्या है अंतर?

24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।

 ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

Share this story