×

today gold price: सोने व चांदी के दामों में भारी उछाल, जानिए आज का ताजा भाव...

today gold price: huge jump in the prices of gold and silver, know today's latest price...

सोना (Gold Price Update) 3 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 56755 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 131 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 56752 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

बुधवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Gold Price Update)) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। बुधवार चांदी 332 रुपये महंगी होकर 69167 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी (Silver Rate) 506 रुपये की नरमी के साथ 68661 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

इस तेजी के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 128 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिकने लगा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 16 जनवरी 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 56883 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।

वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 10987 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध

24 कैरेट का सोना  99.9 फीसदी.

 23 कैरेट का सोना  95.8 फीसदी

22 कैरेट का सोना  91.6 फीसदी. 

21 कैरेट का सोना  87.5 फीसदी.

18 कैरेट का सोना  75 फीसदी.

17 कैरेट का सोना  70.8 फीसदी.  

14 कैरेट का सोना  58.5 फीसदी. 

9 कैरेट का सोना  37.5 फीसदी.

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

सोने का रेट मिस्ड कॉल से जानें

गौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं।  इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

कैसे जानें सोने की शुद्धता

ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है। 

Share this story