×

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदारों की लगी लौटरी! मात्र इतने रुपये में मिल रहा सोना, झोला भर-भर के खरीद रहे लोग...

Akshaya Tritiya 2023: Lottery for gold buyers on Akshaya Tritiya! Gold is available for only this much rupees, people are buying it in bags...

Today Gold Price April 22 2023: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदारों की चमकी किस्मत! फ़्री में मिल रहा सोना, जल्दी करें....

 

Gold Price Rate Today 22 2023: अक्षय तृतीया  पर अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

 

सोने और चांदी के दाम में लगातार तेजी के बीच एकबार फिर बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सोना लुढ़कर 60000 प्रति प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है, जबकि चांदी गिरकर और चांदी 75000 रुपये प्रति किलो के नीचे पहुंच गई है।

 

इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) सोना 425 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 60191 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) 695 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा 60616 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी 646 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 74773 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी 1644 रुपये की बड़ी तेजी के साथ 75419 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

मालाबर दे रहा फ्री में सोने का सिक्का

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स  इस अक्षय तृतीया में खास ऑफर लेकर आया है। आपको मालाबार की तरफ से फ्री में सोने का सिक्का मिल रहा है। अगर आप 30,000 रुपये से ज्यादा की गोल्ड ज्वैलरी खरीदते हैं तो आपको 100 mg का गोल्ड का सिक्का मिलेगा लेकिन आप इस ऑफर का फायदा सिर्फ 30 अप्रैल 2023 तक ही ले सकते हैं।

Senco Gold & Diamonds का क्या है ऑफर?

सेनको गोल्ड और डायमंड (Senco Gold & Diamonds Akshaya Tritiya 2023 Offers) अक्षय तृतीया पर ग्राहकों को गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर 50 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रहे हैं। इसके साथ ही अगर आप अपनी पुरानी ज्वैलरी बेच रहे हैं तो इस पर 0 फीसदी डिडक्शन फीस ली जाएगी।

PC Chandra Jewellers पर भी मिल रही छूट

पीसी चंद्रा ज्वैलर्स भी अक्षय तृतीया (PC Chandra Jewellers Akshaya Tritiya 2023 Offers) पर अपने ग्राहकों को भारी छूट दे रहा है। इस मौके पर सोना खरीदने वालों को सभी तरह की ज्वैलरी पर मेकिंग चार्ज में 15 फीसदी की छूट का फायदा मिलेगा।इसके साथ ही डायमंड की बात करें तो इस पर 10 फीसदी तक की छूट मिल सकती है। 

बता दें यह ऑफर 15 अप्रैल से 23 अप्रैल तक के लिए वैलिड है।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 

इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 425 रुपया सस्ता होकर 60191 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 423 रुपया सस्ता होकर 59950 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 389 रुपया सस्ता होकर 55135 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 319 रुपया सस्ता होकर 45143 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 248 रुपया सस्ता होकर 35212 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।

इसके बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 689 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना ने 5 अप्रैल 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 60781 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 5207 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

 ऐसे जानें सोने का भाव

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

24 कैरेट का सोना होता है सबसे शुद्ध

आपको बता दें कि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं। इसलिए जेवर या फिर आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता है।

24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी गुणवत्ता होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोने की बिक्री करते हैं।

हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना

सोने की खरीदारी के वक्त ग्राहकों को इसकी क्वॉलिटी का जरूर ध्यान रखना चाहिए। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।

जानें 22 और 24 कैरेट गोल्ड में क्या है अंतर? 

24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।

Share this story