×

OMG! इतना सस्ता पेट्रोल-डीजल, मात्र 20 रुपए लीटर में मिल रहा पेट्रोल...

MAHADEVshivam7080

 

Today petrol diesel price: पेट्रोल-डीजल के तेजी से बढ़ते दाम को लेकर भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों की जनता परेशान है।

 

 

इंधन के दाम बढ़ने के साथ-साथ अन्य चीजों के दाम बढ़ने लगते हैं। लेकिन इस बीच जनता के लिए बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है।

 

 

इस खबर को सुनकर आप भी खुशी से उछल जाएंगे। दरअसल 20 रुपए लीटर के भाव से इंधन मिलेगा। 

 

 

भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 12 फरवरी 2023 दिन रविवार के लिए पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी किए हैं, जिसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

 

इस तरह आज लगातार 264वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आईआईटी के मकैनिकल इंजिनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर से मिली जानकारी के अनुसार संस्थान की इंजन रिसर्च लैब में एम-85 प्रोटोटाइप से चलने वाला इंजन तैयार किया है।

उन्होंने रॉयल एनफील्ड की 500 सीसी बाइक में कुछ इस तरह के फेरबदल किए हैं, जिससे एम-85 ईंधन का इस्तेमाल हो सके। 

 

उन्होंने आगे बताया कि यह प्रॉडक्ट टीआरएल-7 स्टेज में है, यानी इंडस्ट्री चाहे तो इसका इस्तेमाल कर सकती है। कुछ निर्माताओं से शुरुआती दौर की बातचीत चल रही है। प्रो. अविनाश के मुताबिक मेथनॉल का ऑक्टेन नंबर ज्यादा है,

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

लिहाजा वह ज्यादा ऊर्जा प्रड्यूस करता है। अगर एम-85 के हिसाब से मौजूदा इंजन मॉडिफाई किया जाए तो लागत 5 हजार रुपए से भी कम आती है,

जबकि इस तकनीक के प्रयोग वाला नया इंजन उतने ही दाम में बन जाएगा, जितने में अभी तैयार किया जा रहा है।

 

शोधकर्ताओं का दावा है कि एग्रिकल्चर वेस्ट और हाई एश कोल से मेथनॉल का उत्पादन आसानी से किया जा सकता है।

ऐसे में इस तरह के इंजन बाजार में आते हैं और मेथनॉल का कमर्शल प्रॉडक्शन होता है तो इसका दाम 15 रुपये रुपये लीटर तक आ सकता है। यह मौजूदा ईंधन का विकल्प बन सकता है।  

क्या है आज का भाव (Petrol Diesel Price Today)

दिल्ली (Delhi): पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर।

मुंबई (Mumbai): पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर।

कोलकाता (Kolkata): पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर।

चेन्नई (Chennai): पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर।

हैदराबाद (Hyderabad): पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर।

बंगलुरु (Bangalore): पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर।

तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram): पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर।

पोर्टब्‍लेयर (Port Blair): पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर।

भुवनेश्वर (Bhubaneswar): पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर।

चंडीगढ़ (Chandigarh): पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर।

लखनऊ (Lucknow): पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर।

नोएडा (Noida): पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर।

जयपुर (Jaipur): पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर।

पटना (Patna): पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम (Gurugram): 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर। 

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का आज का भाव

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं।

इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं।

वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Share this story