×

LPG Cylinder Price: आम आदमी की लगी लौटरी! गैस सिलेंडर की कीमत में हुई भारी गिरावट...

LPG Cylinder Price: आम आदमी की लगी लौटरी! गैस सिलेंडर की कीमत में हुई भारी गिरावट...

LPG Cylinder Price: सरकार की ओर से एलपीजी सिलेंडर के प्राइस में 42 रुपये की गिरावट की गई है, जिससे हर कोई खुश दिख रहा है।

 

LPG Cylinder Price: देशभर में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है, जिससे हर किसी के बजट का पहिया बिगड़ता जा रहा है। बल्कि अब तक एलपीजी सिलेंडर के साथ-साथ खाद्य पदार्थ भी जेब ढीली कर रहे हैं।

 

 

अब एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट कर दी है, जिससे हर किसी के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है।

 

 

वैसे सरकार की ओर से एलपीजी सिलेंडर के प्राइस में 42 रुपये की गिरावट की गई है, जिससे हर कोई खुश दिख रहा है। आपको अब यह जानना ज़रूरी है कि आपके शहर में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की मौजूदा कीमत क्या रहने वाली है।

 

 

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत

दिल्ली – 1769
मुंबई -1721
कोलकाता – 1870
चेन्नई – 1917

 

 

घरेलू गैस सिलेंडर की ताजा कीमत

दिल्ली – 1053
मुंबई – 1052.5
कोलकाता – 1079
चेन्नई – 1068.5

 

सीएनजी की कीमतों में भी कमी 

कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी की कीमतों में इजाफा ही हो रहा है। सीएनजी डीजल के करीब जा पहुंची तो बुधवार को पांच रुपये की कमी करनी पड़ी। मगर भाव बढ़ते रहे तो जल्‍द ही पेट्रोल और डीजल को चुनौती देती नजर आएगी।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

सीएनजी की कीमतों में प्रति किलोग्राम पांच रुपये की वृद्धि हुई थी। टोरेंट की ओर से यह अब तक की एकमुश्त सबसे बड़ी वृद्धि थी।

इसके साथ वाराणसी में सीएनजी की कीमत प्रति किलोग्राम 89.65 रुपये हो गई तो बुधवार को पांच रुपये की कमी भी करनी पड़ी।

अब सीएनसी 84.65 रुपये प्रति किलो हो गई है। पिछले साल वाराणसी में सीएनजी 68 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही थी। इसके बाद से कीमतों में लगातार वृद्धि का दौर जारी है और कीमतें बढ़ती जा रही हैं।

पिछले सात महीने में सीएनजी प्रति किलोग्राम 29 रुपये तक महंगी हो चुकी है।

पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलोग्राम के कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कुछ कमी की है। वाराणसी में फ‍िलहाल कामर्शियल गैस सिलेंडर 2138 रुपये में मिल रहा है।

इससे पहले कीमत  2174 रुपये थी।

छह जुलाई को कंपनियों ने कामर्शियल गैस की कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की थी।

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में इसके बाद भी कोई बदलाव नहीं हुआ।

वाराणसी में 14.2 किलोग्राम वजन वाला बिना सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 1115 रुपये में मिल रहा है। 

पेट्रोल और डीजल की कीमत एसएमएस के माध्‍यम से भी आप आसानी से जान सकते हैं। इंडियन आयल के पोर्टल पर आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर आपको भेजना पड़ेगा।

हर शहर का इसमें कोड दर्ज है, जो आईओसीएल की वेबसाइट से आपको जांचने पर मिल जाएगा। देश भर में हर दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जा रहा है।

Share this story