×

Gold price today: सोने-चांदी खरीदने वालों की लगी लॉटरी! सोने-चांदी के दाम में तगड़ी गिरावट...

Gold price today: Lottery for those who buy gold and silver! Sharp fall in the price of gold and silver...

सोने और चांदी के दाम में लगातार तेजी देखी जा रही है। हालांकि बीच-बीच में सोने और चांदी के दाम थोड़े कम जरूर हो जाते हैं। लेकिन यह क्षणिक होता है। आलम यह है सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई रेट के करीब बिक रहा है। फिलहाल सोना 57000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 67000 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर आंकड़े के ऊपर बिक रहा है।

हालांकि लोगों के लिए अच्छी खबर ये है कि सोने और चांदी की कीमत में जारी रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। पिछले दो कारोबारी दिन से सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना (Gold Price Update) 333 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 57455 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 1099 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के 57432  रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Gold Price Update) की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को चांदी 1933 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 67606 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 2037 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 67599 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस गिरावट के बाद 24 कैरेट वाला सोना 333 रुपया सस्ता होकर 57455 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 332 रुपया सस्ता होकर 57225 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 304 रुपया सस्ता होकर 52629 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 250 रुपया सस्ता होकर 43091 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 195 रुपया सस्ता होकर 33611 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

Share this story