×

Gold Price Today: सोने की चमक हुई तेज़, चांदी भी चमकी, जानें आज का ताजा भाव

Today gold price: ख़रीदारों की लगी लॉटरी! औंधे मुह गिरा सोना, इतना ज्यादा हुआ सस्ता... 

अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते पहले दिन सोमवार को सोने और चांदी के दाम में बड़ी तेजी दर्ज की गई।

इसके बाद सोना उछलकर एकबार फिर 57000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब और चांदी 63000 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गया है। हालांकि अब भी सोना 1900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 16300 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा सस्ती मिल रही है।

आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना 1299 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 56968 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को सोना Gold Price Update) सोना 383 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 55669 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था।

सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी बड़ी तेजी दर्ज की गई। सोमवार को चांदी 1875 रुपये की उछाल के साथ 63666 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। वहीं शुक्रवार को चांदी 2 रुपये की गिरावट के साथ 61791 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तेजी के बाद 24 कैरेट वाला सोना 1299 रुपया महंगा होकर 56968 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 1294 रुपया महंगा होकर 56740 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 1189 रुपया महंगा होकर 52182 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 974 रुपया महंगा होकर 42726 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 760 रुपया महंगा होकर 33326 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story