×

Gold price today: सोना ने लगाई छलांग...खरीददार मायूस, जानिए क्या हैं आज का भाव?

sone ka bhav aaj ka,aaj ka bhav,sone chandi ka bhav aaj ka,1 tola sone ka bhav,aaj ka sone ka rate,sone ka taja bhav,aaj ka sone ka bhav,taja bhav sone chandi ka,sone ka bhav,gold bhav,gold update bhav,aaj ka gold bhav,sone chandi ka bhav,aaj 1 tola sone ka bhav,aaj sone ka bhav kya hai,05 january 2023 aaj ka sone ka bhav,chandi ka bhav,sone ka rate aaj ka,aaj ke chandi ka bhav,taaja bhav sone chandi ka,aaj ka sone chandi ka,sone ka bhav aaj ke

सोना अपने अबतक के सबसे महंगे दाम 56462 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है। ये वो दाम हैं जिसमें मेकिंग चार्ज, जीएसटी शामिल नहीं है। दरअसल चीन में कोरोना के बढ़ते कहर के कारण दुनियाभर के देश अलर्ट मोड पर आ गए हैं।

 

 

इसका असर भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी की गई। शुक्रवार को सोना 365 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में 152 रुपये प्रति किलो की दर से उछाल दर्ज की गई।

शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) 365 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 56462 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 18 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल के साथ 56097 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Gold Price Update)) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई।

शुक्रवार चांदी 152 रुपये महंगा होकर 68115 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 400 रुपये की तेजी के साथ 67963 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 365 रुपया महंगा होकर 56462 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 364 रुपया महंगा होकर 56236 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 334 रुपया महंगा होकर 51719 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 274 रुपया महंगा होकर 42347 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 213 रुपया महंगा होकर 33030 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इस तेजी के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 203 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा बिकने लगा है।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 9 जनवरी 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 56259 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 11865 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

सोना जब भी खरीदें तो उसका बिल जरूर लें। आप अगर कुछ वर्षों के बाद उसी सोने को लाभ पर बेचते हैं, तो आपको कैपिटल गैन टैक्स की गणना के लिए खरीदारी का मूल्य पता होना चाहिए। इसके लिए बिल प्रूफ का काम करेगा। 

ज्वेलर की तरफ दिए जाने वाले बिल में आपके खरीदे गए सोने या चांदी के जेवर की शुद्धता के अलावा उसका रेट और वजन का विवरण होता है।आपके पास आभूषणों का बिल नहीं होगा तो सुनार आपसे मनमाने भाव पर सोना खरीदने की कोशिश करेगा।  इससे आपको नुकसान होगा।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

Share this story