×

Gold Price Today : सोना 600 रुपये से ज्यादा हुआ सस्ता! जानिए क्या है आज सोना-चांदी का भाव

Today Gold Price: Gold buyers bat-bat! Gold is getting cheaper by Rs 400 and silver by Rs 3600 per kg.

देश में पिछले कई महीनों से सोने और चांदी के दाम में लगातार तेजी देखी जा रही है। हालांकि बीच-बीच में सोने और चांदी के दाम थोड़े कम जरूर हो जाते हैं। लेकिन यह क्षणिक होता है। इसी कड़ी में इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी के दाम में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद शुक्रवार को सोना गिरकर 61000 प्रति 10 ग्राम के नीचे पहुंच गया है, जबकि चांदी लुढ़ककर 72000 रुपये प्रति किलो

 

 

अब सोमवार को जारी होगा नया रेट

 

 

शुक्रवार से को गुड फ्राइडे के कारण बाजार बंद था। गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा।

 

 

शुक्रवार को ये था रेट

शुक्रवार को सोना 621 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 60964 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।  इससे पहले गुरुवार को सोना (Gold Price Update) सोना 90 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 61585 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी 2695 रुपये की गिरावट के साथ 72040 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी 1466 नरमी के साथ 74795 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 621 रुपया सस्ता होकर 60964 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 619 रुपया सस्ता होकर 60720 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 568 रुपया सस्ता होकर 55843 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 465 रुपया सस्ता होकर 45723 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 364 रुपया सस्ता होकर 35663 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।

ऑलटाइम हाई से सोना 600 रुपये तो चांदी 7900 रुपये सस्ती

इसके बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 682 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोना ने 4 मई 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 61646 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 7940 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी ने अपना अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

Share this story