Gold Price Today: सोना-चांदी के बढ़े भाव, जानिए क्या हैं आज का ताज़ा दाम ?

शादी-ब्याह के सीजन में अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही जरूरी खबर है। सोने और चांदी के दाम में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। आलम यह है कि सोना गुरुवार को लगतार दूसरे दिन अपने सबसे ऊंचे भाव पर पहुंच गया है।
सोने का भाव महंगाई के अपने बुधवार के रिकॉर्ड तो तोड़ते हुए रिकॉर्ड बनाते हुए 61646 रुपये प्रति 10 ग्राम का नया इतिहास बना दिया। वहीं चांदी उछलकर 76464 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई।
गुरुवार को सोना (Gold Price Update) सोना 602 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर महंगाई के नए रिकॉर्ड 61646 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सोने ने बुधवार को 61044 रुपये का महंगाई का रिकॉर्ड बनाया था।
जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Price) 627 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा 61044 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। गुरुवार को चांदी 1182 रुपये की बड़ी तेजी के साथ 76464 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि बुधवार को चांदी 1056 रुपये की उछाल के साथ 75282 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 602 रुपया महंगा होकर 61646 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 600 रुपया महंगा होकर 61400 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 544 रुपया महंगा होकर 56467 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 451 रुपया महंगा होकर 46234 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 352 रुपया महंगा होकर 36062 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।
इसके बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 600 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा बिक रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोना ने 3 मई 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 61044 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर था, लेकिन गुरुवार को उस स्तर को पार करते हुए सोना 61646 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 3500 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
ऐसे जानें सोने की शुद्धता
अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।
जानें 22 और 24 कैरेट गोल्ड में क्या है अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।