×

Gold PriceToday 1 April 2023: सोने-चांदी में ताबड़तोड़ ग‍िरावट, इतना सस्ता हुआ गोल्‍ड! जानिए आज का ताज़ा भाव

Gold Price Today: Loot has happened! Loot the gold and silver! Gold-silver became so much cheaper...

Aa jsone ka bhav kya hain 1 April 2023: सोने-चांदी की कीमत में प‍िछले कुछ द‍िनों से उठा-पटक का दौर बना हुआ है। बुधवार को गोल्‍ड और स‍िल्‍वर की कीमत में म‍िला-जुला रुख देखा गया।

 

 

सोने की कीमत में आज मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोनों कीमती धातुओं की कीमत में ग‍िरावट देखी गई। 

 दूसरी तरफ सर्राफा बाजार में दोनों धातुओं की कीमत में ग‍िरावट देखी गई। अगस्‍त 2020 में 56,200 रुपये का र‍िकॉर्ड बनाने वाला सोना प‍िछले द‍िनों 60,000 रुपये के स्‍तर को पार कर गया था। 

 इसी तरह चांदी भी 71,000 रुपये का र‍िकॉर्ड बनाकर वापस नीचे आई है। 

जानकारों को उम्‍मीद है क‍ि द‍िवाली के सीजन में सोने और चांदी के दाम में और तेजी आएगी।  सोने के दाम 65,000 रुपये और चांदी के 80,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंचने की उम्‍मीद है। 

 फ‍िलहाल चांदी और सोने दोनों की ही कीमत रिकॉर्ड लेवल पर चल रही हैं।  दुन‍ियाभर के बाजार में मंदी के बीच सोने और चांदी दोनों में ही उठा-पटक का दौर बना हुआ है। 

सोने-चांदी में ग‍िरावट


मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने और चांदी दोनों में ही ग‍िरावट का रुख देखा गया। प‍िछले द‍िनों 58,000 रुपये के पार जाने वाला सोना बुधवार को 261 रुपये की ग‍िरावट के साथ 59473 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

चांदी प‍िछले द‍िनों 71,000 के पार चली गई थी। बुधवार को यह 198 रुपये टूटकर 70386 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेड करते देखी गई। इससे पहले मंगलवार को सोना 59734 रुपये और चांदी 70584 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर बंद हुई थी। 

 

सोना और चांदी चढ़े


सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी दोनों के रेट में तेजी देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड 141 रुपये की तेजी के साथ 59106 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया। 

वहीं, चांदी में 120 रुपये की तेजी देखी गई और यह 69620 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई। 

 

जानें 22 और 24 कैरेट गोल्ड में क्या है अंतर? 

24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है।

जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।

 

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

24 कैरेट का सोना होता है सबसे शुद्ध

आपको बता दें कि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं। इसलिए जेवर या फिर आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता है।

24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी गुणवत्ता होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोने की बिक्री करते हैं।

हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना

सोने की खरीदारी के वक्त ग्राहकों को इसकी क्वॉलिटी का जरूर ध्यान रखना चाहिए। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।

हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।

ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

Share this story