×

Dream11 और ऑनलाइन गेम से पैसा कमाने वालों को भरना होगा भारी भरकम टैक्स, जाने कितना कटेगा TDS

Dream11 and Any Online Game: गेम से पैसा कमाने वालों को आज से भरना होगा तगड़ा टैक्स, जाने कितना कटेगा TDS

Dream11 and Any Online Game:सरकार इस बार के बजट (Budget 2023) में प्रावधान किया था कि 1 अप्रैल से ऑनलाइन गेमिंग से होने वाली हर कमाई पर 30 फीसदी टीडीएस काटा जाएगा। इससे पहले इतना ही टीडीएस केवल 10,000 रुपये से अधिक की जीत पर लगता है।

 

Dream11 and Any Online Game: अगर आप ड्रीम 11 (Dream11), रमी सर्कल (Rummy Circle) या Mycircle11 जैसी अन्य gaming website के जरिए पैसा कमाते हैं तो आज से आपके मुनाफे पर तगड़ी चोट लगेगी।

 

 

सरकार इस बार के बजट (Budget 2023) में प्रावधान किया था कि 1 अप्रैल से ऑनलाइन गेमिंग से होने वाली हर कमाई पर 30 फीसदी टीडीएस काटा जाएगा। इससे पहले इतना ही टीडीएस केवल 10,000 रुपये से अधिक की जीत पर लगता है।

 

 

जबकि, अब से जो भी राशि गेम से जीती जाएगी उस पर टीडीएस कटेगा। इसके पीछे सरकार की मंशा टैक्स चोरी को रोकना है। जबकि, ऑनलाइन गेमिंग के जरिए पैसा कमाने वालों की जेब पर यह भारी पड़ने वाला है।

 

 

 

पहले कि बात करें तो अब कोई व्यक्ति किसी गेम में 1000 रुपये की एंट्री फीस देकर जाता था और 12000 रुपये जीतता था तो 11,000 रुपये पर उसका 30 फीसदी टीडीएस लगता था। इस हिसाब से उसे 11,000 की जीत पर 3300 रुपये टीडीएस देना पड़ता था।

 

 

अब अगर को 1000 रुपये की एंट्री फीस देकर गेम में दाखिल होता है और 8000 रुपये जीतता है तो उसे 7,000 रुपये पर टीडीएस देना होगा। एंट्री फीस को जीत का हिस्सा नहीं माना जा रहा है।

 

 

इसलिए सरकार एंट्री फीस को कैलकुलेशन से बाहर कर देगी। अगर आप 7000 रुपये जीतते हैं तो आपको 2100 रुपये टीडीएस के रूप में भरने होंगे।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story