Today gold sliver price 17 december 2022: सोने हुआ धड़ाम ...चाँदी की कीमतों में भी भारी गिरवाट, जानिए क्या हैं आज सोने का भाव...

भारतीय सर्राफा बाजार में 17 दिसंबर, 2022 को सोना चांदी के नए भाव सामने आ गए हैं। शनिवार को सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। दाम गिरने के बाद सोना 54 हजार पर आ गया है। वहीं चांदी के भाव गिरने के बाद 69 हजार पर पहुंच गई है। अगर आप आज सोना या चांदी में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो दिन अच्छा है।
सर्राफा बाजार से मिली जानकारी के मुताबिक, आज 24 कैरेट सोने के भाव में 290 रुपये की गिरावट आई और यह 54380 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गई है। इसके अलावा 22 कैरेट सोने के भाव में भी 290 रुपये की गिरावट आई है। इस गिरावट के बाद यह 49850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। आज सोने की तुलना में चांदी के भाव में तगड़ी गिरावट आई है। 999 शुद्धता चांदी के भाव 1000 रुपये कम हुए हैं। इसके बाद चांदी 695000 रुपये प्रति किलो हो गई है।
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट (Gold Price Update) जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
सस्ते में सोना बेचने वाली है सरकार?
गोल्ड स्वर्ण बॉन्ड 2022-23 का अगला निर्गम सोमवार (19 नवंबर, 2022) को खुलेगा। पांच दिन तक एप्लीकेशन के लिए खुले रहने वाले इस निर्गम की कीमत 5,409 रुपए प्रति ग्राम सोना तय किया हुआ है।
यह जानकारी देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार (16 दिसंबर, 2022) को बताया कि सरकारी स्वर्ण बॉन्ड (एसजीबी) 2022-23 की सीरीज तीन अभिदान के लिए 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक खुलेगी, जबकि चौथी सीरीज छह से 10 मार्च, 2023 तक खुलेगी।
कहां से खरीद सकेंगे गोल्ड बॉन्ड्स?
दरअसल, केंद्र सरकार की तरफ से यह बॉन्ड आरबीआई जारी करेगा। गोल्ड बॉन्ड की बिक्री अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (लघु वित्त बैंक, भुगतान बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, मनोनीत डाकघरों और शेयर बाजारों, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के जरिए की जाएगी।
तो इतना दिया जाएगा ब्याज
गोल्ड बॉन्ड की मियाद आठ साल होगी, जिसमें पांच साल बाद ब्याज भुगतान की तारीख को समय से पहले भुनाने की सुविधा रहेगी। आरबीआई के मुताबिक, इसमें निवेशकों को अंकित मूल्य पर छमाही आधार पर 2.50 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलेगा। अभिदान की अधिकतम सीमा व्यक्तियों के लिए चार किलोग्राम, अविभाजित हिंदू परिवार (एचयूएफ) के लिए चार किलोग्राम और न्यासों व समान संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम प्रति वित्त वर्ष है।
पेमेंट के तरीके भी जान लीजिए
सोवरन गोल्ड बॉन्ड का पेमेंट आप कैश के रूप में कर सकेंगे। हालांकि, इसके लिए अधिकतम सीमा 20 हजार रुपए है। यानी 20 हजार से अधिक का पेमेंट आप नकद में नहीं कर पाएंगे। वहीं, डीडी (डिमांड ड्राफ्ट), चेक या फिर ई-बैंकिंग के जरिए भी पेमेंट किया जा सकेगा।
मूल्यवान धातु की भौतिक मांग में कमी लाने और सोना खरीदने में इस्तेमाल होने वाली घरेलू बचत के हिस्से को वित्तीय बचत के दायरे में लाने के इरादे से सबसे पहले गोल्ड बॉन्ड स्कीम नवंबर, 2015 में लाई गई थी।