×

Today gold price: सातवें आसमान पर पहुंचा सोना, खरीदारी से पहले यहां जानें सोना-चाँदी के ताजा रेट!

Today gold price: Gold reached the seventh sky, know here the latest rates of gold and silver before buying!

सोना अपने ऑलटाइम हाई के रिकॉड पर बिक रहा है। पिछले कारोबारी हफ्ते में भी सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना 588 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 388 प्रति किलो की दर से महंगी हुई। दरअसल आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है।

इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज गई थी। ऐसे में आज सबकी नजर इसबात पर होगी की नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है। नए साल 2023 के तीसरे कारोबारी हफ्ते के पांचवें और दिन शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी की गई। शुक्रवार को सोना 380 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में 1009 रुपये प्रति किलो की दर से उछाल दर्ज की गई।

शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) 380 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 57050 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 85 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल के साथ 56755 रुपये प्रति 10 ग्रा म के स्तर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Gold Price Update)) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार चांदी 1009 रुपये महंगा होकर 68453 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 1549 रुपये की तेजी के साथ 68453 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह 24 कैरेट वाला सोना 380 रुपया महंगा होकर 57050 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 379 रुपया महंगा होकर 56822 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 348 रुपया महंगा होकर 52258 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 285 रुपया महंगा होकर 42788 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 222 रुपया महंगा होकर 33374 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

Share this story