×

Today Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में उलटफेर , खरीदने से पहले जानिए क्या हैं आज का रेट...

Today Gold Price: Reversal in gold-silver prices, before buying, know what is the today's karate...

अगर आप आप सोने में निवेश (gold invest) करना चाहते हैं या सोने चांदी की खरीददारी करना चाहते हैं या तो यह खबर आपके लिए है। आज शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। आज गोल्ड और सिल्वर हरे निशान में ओपन होने के बाद तेजी का रूख किए हुए हैं।

आज MCX पर सुबह 10 कैरेट सोना लगभग 181 रुपए (0.36%) की बढ़त के साथ 50537.00 रुपए प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, सिल्वर लगभग 600 रुपए से ज्यादा की तेजी के साथ 54910.00 रुपए प्रति किलो चल रही है। सोना-चांदी फिर से महंगा होने लगा है।

तो वही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम  47,330 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम  49,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। 


सोने की कीमतों पर डॉ. रवि सिंह, (वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ रिसर्च-शेयर इंडिया) ने कहा कि भारत में सोने की कीमतों में आगामी शादी और त्यौहारी सीजन को देखते हुए निचले स्तर से खरीदारी देखी जा रही है, जिससे घरेलू मांग में तेजी आ सकती है।

इसके अलावा, अधिकांश प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं लगातार उच्च मुद्रास्फीति और बाजार की अस्थिरता के बीच मंदी के संकेत दिखा रही हैं। लिहाजा निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्प की तरफ बढ़ रहे हैं। 

डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से भी सोने की मांग बढ़ जाती है क्योंकि यह हेज का काम करता है। तकनीकी सेटअप पर सोना मजबूती दिखा रहा है और निकट भविष्य में एमसीएक्स में 51000 के स्तर को छू सकता है। 

कल गुरुवार को भारतीय सर्राफा बाजार में भी सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में तेजी देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 251 रुपये की बढ़त के साथ 51,056 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,805 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 862 रुपये की मजबूती के साथ 54,934 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।  चांदी का पिछला बंद भाव 54,072 रुपये प्रति किग्रा था। 

 

सोने का रेट मिस्ड कॉल से जानें

गौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं।  इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं। 

सोने की शुद्धता कैसे चेक करते हैं?

बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं।

इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं। 

इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी। 

कैसे पहचाने सोने की शुद्धता

(International Organization for Standardization) अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं।  24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।

ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा। 

कैसे करें 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर-

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है।  22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। 

 जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते।  इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं। 

सोना खरीदते समय इन चार बातों को रखें ध्यान, वरना होगा भारी नुकसान

लोग सोना खरीदते हैं, लेकिन खरीदारी से पहले कई बार कुछ बातों का ध्यान नहीं देते, जिसकी वजह से उन्हें परेशानी होती है। ऐसे में अगर आप सोने के गहनों की खरीदारी का मन बना ही चुके हैं, तो इन पांच बातों पर जरूर ध्यान दें।

सोने की शुद्धता

वैसे तो हर दुकानदार अपने बेचे गए गहने को मार्केट में चल रहे रेट के अनुसार वापस लेने का दावा करता है लेकिन अगर आप उसके पास जाएंगे तो जरूरी नहीं कि दावे के अनुरूप ही मुनाफा मिले और सोना वाकई उतना शुद्ध हो जितना कि उसने दावा किया था।

ऐसे में सोने के लिए हॉलमार्क को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुद्धता का पैमाना माना जाता है जिसमें यह गारंटी होती है कि सोना शुद्ध है।

हॉलमार्क चार्ज

कई बार हॉलमार्क के गहनों की कीमत भी अलग-अलग दुकानों पर अलग-अलग हो सकती है। इसलिए कई जगहों पर जानकारी लेकर उपयुक्त जगह से ही हॉलमार्क सोना खरीदें।

सोने की खरीदारी कैसे करें?

मेकिंग चार्ज

मेकिंग चार्ज अलग-अलग गहनों के मुताबिक अलग-अलग होता है जिसे ज्वेलर्स सोने के गहने बनाने के मेहनताने के रूप में लेते है। ऐसे में ज्वेलरी खरीदते वक्त अलग-अलग जगहों के मेकिंग चार्ज की जानकारी जरूर ले। 

जिससे आपके गहने की कीमत में कम से कम मेकिंग चार्ज हो और सोना या मेटल अधिक हो।

जब भी आप गहने बेचेंगे, मेकिंग चार्ज की कीमत का नुकसान तो होगा ही क्योंकि बेचते वक्त तो आपको सोने की कीमत ही मिलेगी। ऐसे में कम से कम मेकिंग चार्ज वाली खरीदारी ही फायदे का सौदा है।

हां, ध्यान रखें आप सोने में जितने अधिक नग और डिजाइन की मांग करेंगे, उस पर मेकिंग चार्ज उतना अधिक होगा और सोने की शुद्धता उतनी कम हो सकती है।

मेकिंग चार्ज टैग

प्रतियोगिता के इस दौर में आजकल कई ज्वेलर्स अपने गहनों पर मेकिंग चार्ज का भी टैग लगाते हैं, जिससे आपको गहने बनवाने में आसानी हो सकती है। लेकिन इसके लिए भी आपको मार्केट का जायजा लेना ही होगा।

Share this story