×

Petrol-Diesel Rate Today, 22 November 2022: अचानक बढ़े कच्चे तेल के दाम, जानिए पेट्रोल-डीजल के दामों पर क्या पड़ेगा असर

Petrol-Diesel Price Today : शहर और पेट्रोल-डीजल की कीमत

मंगलवार को कच्चा तेल छोटे दायरे में कारोबार कर रहा था। आज क्रूड ऑयल की कीमत में तेजी दर्ज की गई। ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.25 फीसदी बढ़कर 87.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसी तरह वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) 0.47 फीसदी बढ़कर 80.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

 

 

हालांकि पेट्रोल और डीजल की बात करें, तो देश में ईंधन का दाम नहीं बदला है। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत कई दिनों से स्थिर है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे देश में ईंदन की कीमत अपडेट करती हैं।

 

 

प्रमुख महानगरों में इतनी है पेट्रोल की कीमत

देश के प्रमुख महानगरों की बात करें, तो राजधानी दिल्ली में मंगलवार को एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये पर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। गुरुग्राम में इसका दाम 97.10 रुपये है।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

डीजल के लिए इतने पैसे चुका रहे हैं लोग

डीजल की बात करें, तो नई दिल्ली में एक लीटर डीजल 89.62 रुपये का है। कोलकाता में इसका दाम 92.76 रुपये है। मुंबई और चेन्नई में एक लीटर डीजल के लिए लोग क्रमश: 94.27 रुपये और 94.24 रुपये चुका रहे हैं।

अन्य शहरों में इतना है दाम

गुरुग्राम और नोएडा में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 97.10 रुपये और 96.84 रुपये है। यहां डीजल का दाम क्रमश: 89.96 रुपये और 90.01 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल के लिए लोग 96.57 रुपये चुका रहे हैं। पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। लखनऊ में डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं पटना में डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

कई दिनों से स्थिर है कीमत

तेल कंपनियों की ओर से आखिरी बार मई में ईंधन का दाम बदला था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी आठ रुपये प्रति लीटर घटाया था और डीजल पर यह 6 रुपये प्रति लीटर कम किया गया था।

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव-

  • दिल्ली-पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता-पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई-पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई-पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

हर दिन सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए प्राइस-


आपको बता दें कि देश में हर दिन के हिसाब से पेट्रोल-डीजल प्राइस को जारी किया जाता है। सुबह 6 बजे देश के प्रमुख तेल कंपनियां जैसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum), इंडियन ऑयल (Indian Oil) और भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) पेट्रोल-डीजल के प्राइस को जारी करती हैं।  इन भाव को इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर ही तय किया जाता है।  तेल कंपनियों शहरों के अनुसार अलग-अलग प्राइस जारी करती हैं। 

अपने शहर का पेट्रोल-डीजल प्राइस कैसे करें चेक-
 

राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं। आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें।

Share this story