×

LPG स‍िलेंडर की कीमतों में भारी गिरावट, लगातार पांचवी बार कम हुआ रेट…

Heavy fall in the prices of LPG cylinders, the rate reduced for the fifth time in a row…

Heavy fall in the prices of LPG cylinders, the rate reduced for the fifth time in a row…

Today gas cylinder price:  माह की पहले तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में भारी कमी आई है। इससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी। सिलेंडर के दाम में इस बार 91.65 रुपए की गिरावट आई है।

 

 

इंडियन ऑयल द्वारा जारी आंकड़े के मुताबित आज राजधानी दिल्ली में 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1976.50 से घटकर 1885 रुपए हो गया है। इस प्रकार एलपीजी स‍लिंडर के रेट में 91.5 रुपये की ग‍रिवट आई है।

 

 

गौर करें तो पिछले पांच महीने में घरेलू सिलेंडर 103 रुपए महंगी हुई है जबकि कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 361.50 रुपए कम हुए हैं।

बता दें कि ये लगातार पांचवा मौका है। जब कामर्शियल सिलेंडर के दाम में गिरावट आई है। इससे पहले मई में रिकॉर्ड कीमत ( 2354) में पहुंचने वाले सिलेंडर का दाम दिल्ली में 1885 हो गया। आम जनता को अब इसके ल‍िए 1976.50 की बजाय 1885 रुपये देने होंगे।

पांचवी बार कम हुआ रेट…

19 मई 2022 को 2354 रुपये की र‍िकॉर्ड कीमत पर पहुंचने वाला गैस स‍िलेंडर 1 जून को 2219 रुपये का हुआ।

इसके एक महीने बाद स‍िलेंडर की कीमत में 98 रुपये की कमी आई और यह 2021 रुपये का हो गया।

6 जुलाई को तेल कंपन‍ियों ने इस स‍िलेंडर की कीमत घटाकर 2012.50 रुपये कर दी।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

1 अगस्‍त से यह स‍िलेंडर 1976.50 रुपये का म‍िलने लगा।

अब 1 स‍ितंबर को 1885 रुपये का हो गया।

इसी तरह कोलकाता में 2095.50 के बजाय 1995.50 रुपये, मुंबई में 1936.50 के बजाय 1844 रुपये और चेन्‍नई में 2141 के बजाय 2045 रुपये देने होंगे। 14.2 क‍लि वाला गैस स‍लिंडर द‍लि्‍ली में 1053 रुपये का म‍लि रहा है।

14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट रुपए में

  • लेह 1299
  • आईजोल 1205
  • श्रीनगर 1169
  • पटना 1142.5
  • कन्या कुमारी 1137
  • अंडमान 1129
  • रांची 1110.5
  • शिमला 1097.5
  • डिब्रूगढ़ 1095
  • लखनऊ 1090.5
  • उदयपुर 1084.5
  • इंदौर 1081
  • कोलकाता 1079
  • देहरादून 1072
  • चेन्नई 1068.5
  • आगरा 1065.5
  • चंडीगढ़ 1062.5
  • विशाखापट्टनम 1061
  • अहमदाबाद 1060
  • भोपाल 1058.5
  • जयपुर 1056.5
  • बेंगलुरू 1055.5
  • दिल्ली 1053
  • मुंबई 1052.5
  • रायपुर 1124

Share this story