Today gold price: लगन के सीजन चढ़ते ही सोना के दामों में भारी गिरावट, जानें क्या हैं आज का ताजा भाव

सोने के साथ-साथ चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को सोना 184 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ, जबकि चांदी की कीमत में 243 रुपये प्रति किलो की दर से गिरावट दर्ज की गई। आपको बता दें कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर आज भारतीय सर्राफा बाजार बंद है और कोई नया रेट जारी नहीं होगा।
बुधवार को सोना (Gold Price Update) 184 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 57138 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 278 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछलकर 57322 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
बुधवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Gold Price Update) की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। बुधवार चांदी 243 रुपये की गिरावट के साथ 67894 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी (Silver Rate) 136 रुपये की गिरावट के साथ 68137 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह 24 कैरेट वाला सोना 184 रुपया सस्ता होकर 57138 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 183 रुपया सस्ता होकर 56909 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 169 रुपया सस्ता होकर 52338 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 148 रुपया सस्ता होकर 42854 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 107 रुपया सस्ता होकर 33426 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध
24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी। 23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी। 22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी। 21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी। 18 कैरेट का सोना 75 फीसदी। 17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी। 14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी। 9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी।
सोने का रेट मिस्ड कॉल से जानें
गौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।