×

Gold Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी दो दिन में इतने रुपये सस्‍ती

Gold Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी दो दिन में इतने रुपये सस्‍ती

Gold Price Today: Gold became costlier, silver became cheaper by this much in two days

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में आई गिरावट से भारतीय बाजार अछूता रहा है और वायदा बाजार में सोना हरे निशान में कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी में आज हल्‍की गिरावट आई है। 

आज मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव (Gold Price Today) 0.02 फीसदी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। चांदी का भाव (Silver price Today) आज 0.09 फीसदी लुढ़का है।

हालाकि, गिरावट के बावजूद भी चांदी का भाव 69,000 रुपये से ऊपर है। पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स पर सोने ने 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ क्‍लोजिंग दी थी। चांदी भी 0.97 फीसदी के नुकसान के साथ बंद हुई थी।

गुरुवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) 09:10 बजे तक कल के बंद भाव से 12 रुपये बढ़कर 54,773 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। 

आज सोने का भाव 54,720 रुपये पर खुला था। एक बार भाव 54,788 तक गया। फिर थोड़ा गिरकर 54,773 रुपये पर कारोबार करने लगा। कल सोने का भाव एमसीएक्‍स पर 212 रुपये गिरकर 54,785 रुपये पर बंद हुआ था।

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज चांदी में आज भी मंदी देखी जा रही है। चांदी का रेट (Silver rate Today) 62 रुपये गिरकर 68951 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। चांदी का रेट आज 68,996 रुपये पर खुला। भाव एक बार 69,030 रुपये तक चला गया।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

लेकिन, जल्‍द ही यह 69 हजार से नीचे आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स पर चांदी का भाव 674 रुपये गिरकर 69,127 रुपये पर बंद हुआ था।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना-चांदी का भाव गिरा


अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी का भाव गिरा है। सोने का हाजिर भाव (Gold Price) आज 0.24 फीसदी गिरकर 1,807.97 डॉलर प्रति औंस हो गया है।

वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी भी आज लाल निशान में कारोबार कर रही है। चांदी का रेट (Silver Price) आज 1.73 फीसदी लुढ़ककर 23.62 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

Share this story