×

कैमूर: 1184 बोतल शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

कैमूर: 1184 बोतल शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

कैमूर | आज चांद प्रशासन को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ तीन धंधेबाज को धर दबोचा चांद थाना प्रभारी संजय कुमार को गुप्त सूचना मिला कि एक गाड़ी दुर्गावती धनेछा के तरफ से चांद क्षेत्र में घुस गई है | सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी पूरी टीम ए एल टी एफ प्रभारी अरुण कुमार यस आई अभिमन्यु सिंह और एसआई राहुल कुमार यस आई नागेंद्र सिंह और अपने सिपाही के साथ मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर लिए तो पाया कि एक सफेद रंग की गाड़ी जोकि टाटा टैगो बहुत ही तेज रफ्तार से आ रही थी जिसे रोका गया | लेकिन गाड़ी नहीं हड़बड़ाहट में ड्राइवर छाव से चांद रोड पकड़ चांद की तरह भाग ने लगा कि शायद ड्राइवर को चांद प्रशासन की गाड़ी दीख गई और वह भेरी से बघेला गांव में जाने वाले रास्ते में घुस गए और अपनी गाड़ी को रोड के किनारे लगा कर  भागने लगे चांद प्रशासन की टीम खुद थाना प्रभारी भी मौजूद थे सभी लोगों ने भागते हुए उन तस्करों का पीछा किया। 

तस्कर भागते भागते सरैला गांव मे घुस गए और एक तस्कर वही खेतड़ी पकड़ पिपरिया के तरफ भागने लगा जिसे एसआई राहुल कुमार जी और एसआई अभिमन्यु सिंह एलटीएफ प्रभारी अरुण कुमार जी और यस आई नागेश्वर सिंह सभी लोगों द्वारा काफी भागमभागी  के बाद तीनों तस्कर गिरफ्तार हो गए जिसे पकड़ चांद थाना लाया गया जिस गाड़ी में दारू पाया गया वह गाड़ी टाटा टैगो जिसका नंबर यूपी 67 एक्स 63 19 है गाड़ी कि डिग्गी में 8 पीएम 24 कार्टून एक कार्टून में 48 पीस 180ml अंग्रेजी शराब।

एक कार्टून रॉयल स्टेज 12 पीस 750ml अंग्रेजी शराब।20 पीस रॉयल स्टेज 375ml पाया गया पकड़े गए तीनों तस्करों का नाम जो गाड़ी चला रहा था अमन गोढ पिता कपिल देव गोढ उम्र लगभग 22 वर्ष ग्राम पिठापूर थाना सकलडीहा जिला चंदौली वही दूसरा वरुण कुमार पिता विजय बहादुर सिंह उम्र 28 वर्ष ग्राम करहसी थाना नटवार जिला रोहतास तीसरा अजीत यादव पिता लाल बिहारी यादव उम्र 19 वर्ष ग्राम नुनाद थाना सकलडीहा जिला चंदौली का बताया गया पकड़ी गई शराब का लगभग आकलन 145000 लगाया गया तीनों शराब तस्कर को पकड़कर प्राथमिक की जांच कराते हुए जेल भेज दिया जाएगा। 

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story