×

आम जनता पर महंगाई का एक और झटका! दाल की कीमतों में ताबड़तोड़ उछाल

Double dose of Inflation to the Public: दाल की कीमतों में ताबड़तोड़ उछाल, 120 रुपए तक पहुंचे दाम, जनता को महंगाई का डबल डोज

Double dose of Inflation to the Public: केंद्र सरकार के आदेश पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सख्ती शुरू की है। विभाग ने सभी दाल कारोबारियों को अपना स्टॉक सार्वजनिक करने का आदेश दिया है। प्रावधान के बावजूद राज्यभर के कारोबारी अपना स्टॉक सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं।

 

Double dose of Inflation to the Public: देश में पेट्रोल-डीजल सहित दैनिक उपभोग की वस्तुओं के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में सरकार ने रसोई गैस के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी की थी।

 

 

 

इसी बीच खबर आ रही है कि बिहार के कई शहरों में तुअर दाल की कीमत में पिछले 10 दिनों में ताबड़तोड़ उछाल आई है। दाल की कीमतों में उछाल को देखते हुए विभागीय जांच शुरू हो गई है।

 

 


मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के आदेश पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सख्ती शुरू की है। विभाग ने सभी दाल कारोबारियों को अपना स्टॉक सार्वजनिक करने का आदेश दिया है। प्रावधान के बावजूद राज्यभर के कारोबारी अपना स्टॉक सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं।

 

 

इसको लेकर राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक सजग हो गई है। प्रारंभिक जांच में जो बातें सामने आई हैं, उसके अनुसार सूबे के अरवल, सहरसा, शेखपुरा व पूर्णिया जिले के निबंधित कारोबारियों ने अपना स्टॉक ही शून्य बताया है।

जबकि दूसरे जिलों में बड़ी संख्या में दाल कारोबारियों ने अपना निबंधन ही नहीं कराया है। इस कारण उनके स्टॉक की जांच नहीं हो पा रही है।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय ने राज्य सरकारों को कहा है कि हाल के दिनों में दालों की कीमतों में अप्रत्याशित उछाल आया है। मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार के. गुटे ने राज्य सरकार को भेजे पत्र में बताया है कि विपरीत मौसम और कम उत्पादन के साथ आयातकों की ओर से दाल की बिक्री पर मात्रात्मक रोक से स्टॉकिस्ट दाल की कीमतों में बढ़ोतरी कर रहे हैं।

आर्थिक सलाहकार ने दाल के सभी मिलरों, स्टॉकिस्ट और आयातकों को अपना स्टॉक सार्वजनिक करने तथा राज्य सरकारों को घोषित स्टॉक की जांच करने को कहा है।

इसके बाद खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार ने सभी डीएम को जिलों में दाल के कारोबारियों को स्टॉक सार्वजनिक करने, कारोबारियों को निबंधित कराने व गलत तरीके से स्टॉक करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

15 रुपए तक महंगा हुआ दाल


दाल के खुदरा दाम में पिछले 15 दिनों में 15 रुपये तक का उछाल आ गया है। खुदरा बाजार में एक माह में अरहर दाल का भाव 105 से बढ़कर 120 रुपये प्रति किलो हो गया है। मूंग दाल के दाम में पांच रुपये का उछाल आया है।

एक माह पहले खुदरा बाजार में मूंग दाल 95 रुपये थी, जो अब बढ़कर सौ रुपये किलो प्रति किलो हो गई है।

इस अवधि में मसूर दाल के खुदरा भाव में भी पांच रुपये का उछाल आया है। यह 75 से बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो हो गई है।

बिहार में दाल का मौजूदा स्टॉक


खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय को दी गई जानकारी के अनुसार बिहार में वर्तमान में कारोबारियों ने कुल 96031 टन दाल का स्टॉक घोषित किया है।

इसमें मुजफ्फरपुर में 490.44, अररिया में 414.74, औरंगाबाद में 0.03, बांका में 2.70, बेगूसराय में 75.41, भागलपुर में 402.87, भोजपुर में 141.80, बक्सर में 367.01, दरभंगा में 623.24, गया में 9128.86, गोपालगंज में 120.93, जमुई में 110.24, में जहानाबाद 65.91, कैमूर में 86,

कटिहार में 56.80, खगड़िया में 23, किशनगंज में 217.73, लखीसराय में 444.11, मधेपुरा में 52.67, मधुबनी में 210.63, मुंगेर में 488, नालंदा में 07, नवादा में 9.55, पश्चिम चंपारण में 341.13, पटना में 77380.64,

पूर्वी चंपारण में 545.61, रोहतास में 443.48, समस्तीपुर में 77.31, सारण में 180.32, शिवहर में 2.09, सीतामढ़ी में 74.50, सीवान में 1045.05, सुपौल में 103.64 व वैशाली में 219.22 टन दाल का स्टॉक मौजूद है।

 

 

 

Share this story