×

आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक, कोरोना नियंत्रण के लिए इन फैसलों पर लग सकती है मुहर

Crisis Management Group meeting today, these decisions may be stamped for corona control

 बिहार में कोरोना के बढ़ते केस को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है. कोरोना को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होनी है. इसमें कई सख्त फैसले लिए जा सकते हैं. मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पटना सहित राज्य के कई गंगा घाटों पर पहुंचते हैं. संक्रमण से बचाने के लिए इस पर प्रतिबंध लग सकता है.दुकानों के खुलने का भी समय बदल सकता है. अल्टरनेट डे दुकान खोलने पर भी फैसला हो सकता है. इसके अलावा सब्जी मंडियों पर भी सख्ती की जा सकती है. बिहार में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हुआ है और अब सक्रिय कोरोना संक्रमित की संख्या 20,000 से अधिक हो चुकी है. मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. ऐसे में कोरोना नियंत्रण के लिए सरकार कई कदम उठाने की तैयारी में है. सीएमजी की बैठक में कई सख्त फैसले हो सकते हैं.

Share this story