×

जयनगर अनुमंडल क्षेत्रों में बिजली की समस्या बहुत ही गंभीर: अंजली

जयनगर अनुमंडल क्षेत्रों में बिजली की समस्या बहुत ही गंभीर: अंजली 

Madhubani News: मधुबनी के जिला परिषद क्षेत्र संख्या-16 के जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी ने अपने क्षेत्र की बिजली की समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के संबंधित कार्यपालक अभियंता रमण कुमार से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

अंजली कुमारी ने बताया कि पुराने तार होने के कारण बार बार तार का टूटना बहुत ही खतरनाक है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

ट्रांसफार्मर पर ज्यादा लोड होने के कारण बिजली के तार बार-बार टूटते रहते हैं,इसके साथ ही रजौली,दुल्लीपट्टी,बरही,परवा सहित अन्य पंचायतो के बिजली की कई समस्या जैसे पुराने जर्जर तार को बदलने,ट्रांसफॉर्मर बदलने एवं बिजली पोल की आवश्यकता को लेकर ज्ञापन दिया है।

जयनगर अनुमंडल क्षेत्रों में बिजली की समस्या बहुत ही गंभीर है। आम उपभोक्ताओ मे त्राहिमाम है।

उन्होंने इन बातों का अवलोकन करते हुए कार्यपालक अभियंता से उचित कदम उठाने की अपील की हैं ताकि जयनगर अनुमंडल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सही ढंग से बहाल हो सके।

Share this story