Madhubani News: पुलिस ने भारी मात्रा ने प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ दवा विक्रेता को किया गिरफ्तार
Oct 19, 2023, 14:52 IST1697707376977

Madhubani News: मधुबनी पुलिस(जयनगर थाना) एवं एस0एस0बी0 के द्वारा संयुक्त रूप से जयनगर थानान्तर्गत बेला बेलही दक्षिण पंचायत के ढ़ागर टोल एवं हरलाखी थानान्तर्गत विशौल चौक स्थित दवा दुकान में छापामारी कर दवा विक्रेता विजय पंजीयार,पिता महेन्द्र यादव, साकिन-बिशौल, थाना-हरलाखी, जिला मधुबनी को प्रतिबंधित/नशीली दवा दवा विक्रेता को भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा।
(CODEINE PHOSPHATE SYRUP 167 BOTTLE, NITROVET TABLET 165, PYRONIX SPAS CAPSULE 404) मोबाईल टेबलेट-01, मोबाईल-01,स्कूटी- 01 एवं 37,8650/- भारतीय रुपया 76,300/- नेपाली रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। इस संदर्भ में जयनगर थाना कांड संख्या-430/2023, दिनांक-19.10.2023, धारा-21(सी)/22(सी) एन0डी0पी0एस0 एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं।