Madhubani News: मधुबनी पुलिस ने देशी पिस्टल एवं जिंदा कारतूस के साथ एक को किया गिरफ्तार
Sep 10, 2023, 15:46 IST1694341001692

Madhubani News: मधुबनी पुलिस (सकरी थाना) द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के अधार पर सकरी ओवरब्रिज के नीचे से 01 व्यक्ति को 01 देशी पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संदर्भ में सकरी थाना कांड संख्या-182/23, दिनांक-09.09.2023, धारा-25(1-बी)/26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम एवं पताः-
01.अजय यादव पे0-मुनी लाल यादव साकिन-दहौडा, थाना-मनिगाछी, जिला-दरभंगा।
बरामदगीः-
01. देशी पिस्टल 01
02. जिन्दा कारतूस 02
03. मोबाईल 01
अपराधिक इतिहासः-
01. सकरी थाना कांड संख्या-36/21 दिनांक-19.02.2021, धारा-25(1-बी)/26/35 शस्त्र अधिनियमएव 365 भा0द0वि0।