×

Madhubani News: मधुबनी पुलिस ने टॉप 05 अपराधकर्मियों मे शामिल कुख्यात अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार

Madhubani News: मधुबनी पुलिस ने टॉप 05 अपराधकर्मियों मे शामिल कुख्यात अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार

Madhubani News: मधुबनी पुलिस(लौकही थाना) द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मधुबनी जिला के टाॅप-05 अपराधकर्मीयों में शामिल कुख्यात अपराधकर्मी तरूणदेव यादव पे0-स्व0 रामप्रसाद यादव, साकिन-कड़ीवन थाना-लौकही जिला-मधुबनी गिरफ्तार किया गया है। कुख्यात अपराधकर्मी मधुबनी जिला के विभिन्न थानों के हत्या, रंगदारी, आम्र्स एक्ट  के कांडो में करीब 15वर्षो से (2008 से) फरार चल रहा था। 


गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास निम्न प्रकार है।

01.लौकही थाना कांड संख्या-19/23, दिनांक-20.03.2023, धारा-147/148/149/447/324/307/302/504 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स  एक्ट।

02.लौकही थाना कांड संख्या-49/07, दिनांक-25.04.2007, धारा-25(1-b)a/27 आर्म्स  एक्ट।

03.लौकही थाना कांड संख्या-120/12, दिनांक-19.11.2012, धारा-384/386/34 भा0द0वि0।

04.लौकही थाना कांड संख्या-122/12, दिनांक-19.11.2012, धारा-147/148/323/380/354/भा0द0वि0।

05.लौकही थाना कांड संख्या-27/16, दिनांक-10.02.2016, धारा-363/364/366/120(b)/504 भा0द0वि0।

06.लौकही थाना कांड संख्या-104/22, दिनांक-05.05.2022, धारा-447/448/504/506 भा0द0वि0 एवं 3(1)(r)(s)/3(2)(va) Sc/St.एक्ट।

07.खुटौना थाना कांड संख्या-38/13, दिनांक-21.06.2013, धारा-25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट।

08.खुटौना थाना कांड संख्या-39/13, दिनांक-22.06.2013, धारा-147/148/341/323/325/307/326/386/324/364 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स  एक्ट।

09.फुलपरास थाना कांड संख्या-242/17, दिनांक-27.09.2017, धारा-147/148/149/448/307/302/120(b) भा0द0वि0 एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स  एक्ट।

Share this story