×

Madhubani News: पिया मोरा बालक विद्यापति गीत के प्रारम्भ के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Madhubani News: पिया मोरा बालक विद्यापति गीत के प्रारम्भ के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Madhubani News: मधुबनी नगर मे स्थित हरिशंकर संगीत महाविद्यालय के प्रांगण में वैदेही कला परिषद द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ कुमारी पूजा के राग मधुवंती एवं पिया मोरा बालक विद्यापति गीत के द्वारा हुआ तत्पश्चात आर्यन झा ने अपने मधुर स्वर से राग मालकोश की अत्यंत मनोहर प्रस्तुति दी अब बारी थी वैभव मिश्रा के गायन की जिन्होंने पैजानिया बोल एवं सालोना सा साजन गजल गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया कार्यक्रम  को आगे बढाते हुए वैष्णवी मिश्रा ने राग हमीर में विलंबित छोटा ख्याल एवं तराना गाकर सभी को प्रभावित किया , वही  जनकनंदिनी ठाकुर ने अपने मैथिली गीतों  की  प्रस्तुति से  पूरे  माहौल को खुशनुमा कर दिया l

कार्यक्रम के मुख्य कलाकार के रूप में राहुल कुमार झा ने अपनी गजलों से मशवरा दे मुझे और हम तेरे शहर में आए हैं गाकर पूरे महफिल की प्रस्तुति से पूरे माहौल को खुशनुमा कर दिया इसके बाद इसके बाद संस्था के संरक्षक श्री उमेश मिश्र ने अब तो मजहब ऐसा भी चलाया जाए , गीत की प्रस्तुति दी ,कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष भोलानंद झा के गायन से हुआ जिन्होंने राग भीमपलासी में  दीनन को आसरा प्रभु तुम हो एवं अन्य गीतों की प्रस्तुति दी जिसकी सभी ने सराहना की l


कार्यक्रम के अगले चरण में संस्था के द्वारा सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया जिनमें चांदनी झा, आर्यन झा ,वैष्णवी मिश्रा, राहुल झा एवं कुमारी पूजा  का नाम शामिल है l


दर्शक दीर्घा में ज्योति रमन झा प्रशांत कुमार दास प्रशांत कुमार दास वेदानंद शाह ,जनक नंदिनी ठाकुर, नीलम चौधरी आदि कई का गणमान्य मौजूद थे lकार्यक्रम का समापन संस्था के सचिव डॉक्टर भुवन भूषण के संबोधन से हुआ l


सभी  दर्शकों ने कार्यक्रम की भरपूर सराहना की l

Share this story