Madhubani News: नहर में एक बच्चे के डूबने से मौत, गांव में मचा कोहराम
Madhubani News: मधुबनी जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के राढ़ में रविवार दोपहर 1 बजे के करीब एक बच्चे की डूबने से मौत हो गया, जिसके बाद गांव और परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान सरुण कुमार यादव के 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक बालक गांव के ही नहर पुल के पास खेल रहा था, उसी दौरान पैर फिसलने से नहर के गहरे पानी में जा गिरा, उसके बाद उपस्थित बच्चों ने लोगों को बुलाया। स्थानीय लोग द्वारा खोजबीन करना शुरू कर दिया।
इस मौके पर उपस्थित उप प्रमुख चंदन प्रकाश यादव ने पहले अंचलाधिकारी को कॉल किया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण संपर्क नही हो पाया। उसके बाद सदर एसडीओ को घटना की जानकारी देकर अवगत कराया।
जानकारी देते के कुछ देर बाद स्थानीय लोगों द्वारा बच्चे को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया। बच्चे को बाहर लाते ही उप प्रमुख और उनके परिजनों ने कलुआही सीएचसी लेकर गया, लेकिन वहा पर डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजनों ने बच्चे का शव लेकर घर पहुंचा।
बच्चे का शव पहुंचते ही ग्रामीणों के भीड़ ने बच्चे का सांस चलने का दावा करने लगा। मौके पर कलुआही थाना के सव इंस्पेक्टर राहुल कुमार के नेतृत्व में आए दल ने बच्चे को लेकर पुनः कलुआही सीएचसी पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत बताया।
परिजनों के संतुष्टि के लिए एसडीओ ने बच्चे को सदर अस्पताल मधुबनी भेजबाया, वहां के डॉक्टरों ने भी बच्चो को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के प्रक्रिया में भेज दिया।
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है। उप प्रमुख समेत ग्रामीणों ने आपदा के तहत मिलने वाली मुआवजे का लाभ पीड़ित परिवार को देने का मांग किया है।
इस बाबत अंचलाधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम और अन्य कागजी प्रक्रिया को पूरा कर आपदा के तहत मिलने वाला मुआवजा परिजन को दिया जायेगा।