×

फकीर हो या धन्ना सेठ कानून सबके लिए बराबर : जिला जज

madhubani bihar news

Madhubani News: राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर गुरुवार को जिला कोर्ट में प्रभात फेरी तथा कार्यशाला का आयोजन हुआ। मौके पर जिला जज अनामिका टी ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। पिछड़ा, दलित हो या धन्ना सेठ या फिर सड़क पर सब्जी बेचने वाले सबके लिए संविधान में एक समान कानून की व्यवस्था की गई है।

9 नवंबर 1995 को राष्ट्रीय विधिक सेवा की स्थापना की गई थी तब से लेकर आज तक जन-जन तक कानून की जानकारी पहुंचाने में पैरा लीगल वालंटियर की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। पीएलवी को उन्होंने आईडी कार्ड पहनाकर हौसला बढ़ाया।

पैनल लॉयर के रूप में महत्वपूर्ण मुकदमा का निष्पादन करने के लिए जिला जज अनामिका टी ने अधिवक्ता रामशरण साह एवं अजय आनंद को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। प्रशिक्षु आईएएस पार्थ गुप्ता ने मिथिला पेंटिंग बनाने वाले कलाकारों को उनका वाजिब हक दिलाने में पीएलवी से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की।

प्रभात फेरी में डीएलएसए के सचिव तेज कुमार प्रसाद, एडीजे अनिल कुमार मिश्रा, पुनीत मालवीय, वेद प्रकाश मोदी, संकाश चंद्र, गौरव आनंद, दिवेश कुमार, राघवेंद्र विक्रम सिंह परमार, सैयद मोहम्मद फजलुल बारी, सबजज अनूप सिंह, अंजनी कुमार गोंड, विश्वजीत कुमार, कुमारेश, मो. शोएब आदि शामिल थे।

Share this story