उत्तर 24 परगना में तृणमूल कांग्रेस ने धूमधाम से मनाया अपना 28वां स्थापना दिवस
पश्चिम बंगाल। उत्तर 24 परगना जिले के हसनाबाद ब्लॉक दो अंतर्गत मखलगाचा पंचायत में आज तृणमूल कांग्रेस का 28वां स्थापना दिवस पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम माननीय मुकुल मंडल महाशय के नेतृत्व में महासमर परिसर में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर हसनाबाद ब्लॉक दो युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष एवं निर्माण एवं परिवहन विभाग के निदेशक माननीय असलम गाजी महाशय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपप्रमुख रामकृष्ण बारुई, मुख्य प्रतिनिधि सागर मोल्ला सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं कर्मचारी शामिल हुए।

स्थापना दिवस समारोह के दौरान पार्टी के संघर्ष, उपलब्धियों और जनसेवा के संकल्प को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस हमेशा आम जनता के अधिकारों और विकास के लिए प्रतिबद्ध रही है और आने वाले समय में संगठन को और मजबूत कर जनहित के कार्यों को गति दी जाएगी।
कार्यक्रम का समापन एकजुटता और संगठनात्मक मजबूती के संदेश के साथ हुआ, जहां सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के सिद्धांतों पर चलते हुए जनसेवा के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।
