लियोनेल मेसी का भारत दौरा बना विवादों का केंद्र, कोलकाता में अव्यवस्था और फैंस का गुस्सा
कोलकाता। फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में शुमार अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी का बहुप्रतीक्षित GOAT इंडिया टूर 2025 शुक्रवार, 13 दिसंबर को कोलकाता से शुरू हुआ। जिस दौरे से भारतीय फुटबॉल प्रेमियों को ऐतिहासिक और यादगार पलों की उम्मीद थी, वह पहले ही दिन बदइंतजामी, अव्यवस्था और हंगामे की भेंट चढ़ गया।

कोलकाता के सॉल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवभारती क्रीड़ांगन (सॉल्ट लेक स्टेडियम) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हालात बेकाबू हो गए। मेसी की एक झलक पाने के लिए हजारों प्रशंसक घंटों पहले ही स्टेडियम पहुंच चुके थे, लेकिन कार्यक्रम में लगातार हो रही देरी और अव्यवस्थित प्रबंधन ने फैंस का धैर्य तोड़ दिया।

कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम के अंदर धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हंगामे में बदल गई। नाराज फैंस ने पोस्टर फाड़ दिए, कुर्सियां हिलाईं और बोतलबाजी शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और लियोनेल मेसी को मात्र 10 मिनट के भीतर कड़े सुरक्षा घेरे में स्टेडियम से बाहर निकाल लिया गया।

इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से हजारों प्रशंसक बेहद निराश हो गए, जो घंटों इंतजार करने के बावजूद अपने पसंदीदा फुटबॉल आइकन की एक झलक तक नहीं देख सके। स्टेडियम के अंदर हुई अव्यवस्था और तोड़फोड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

गौरतलब है कि लियोनेल मेसी 2011 के बाद पहली बार भारत आए हैं। उनके आगमन को लेकर कोलकाता समेत पूरे देश में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। शनिवार तड़के 2:26 बजे मेसी के कोलकाता पहुंचते ही शहर फुटबॉल के रंग में रंग गया।
इस दौरे में मेसी के साथ इंटर मियामी के स्टार खिलाड़ी लुइस सुवारेज़ और रोड्रिगो डी पॉल भी शामिल हैं। तीन दिवसीय यह टूर कुल चार शहरों कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली में आयोजित किया जाना है।

मेसी से मिलने, फोटो खिंचवाने, हस्ताक्षरित जर्सी पाने और उनके साथ भोजन करने के लिए विशेष टिकट पैकेज रखे गए थे। एक व्यक्ति के लिए टिकट की कीमत 9.95 लाख रुपये, दो लोगों के लिए 12.50 लाख रुपये और चार लोगों के लिए 25 लाख रुपये तय की गई थी।
वहीं, अगर कोई कॉर्पोरेट समूह मेसी का सम्मान करना चाहता है, तो इसके लिए 95 लाख रुपये खर्च करने होंगे। आयोजकों के अनुसार, भारी कीमतों के बावजूद अधिकांश टिकट तेजी से बिक गए, हालांकि कुल बुकिंग का आधिकारिक आंकड़ा सार्वजनिक नहीं किया गया।
कोलकाता में आयोजित सम्मान समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की मौजूदगी की भी घोषणा की गई थी। कार्यक्रम से पहले मेसी को लेक टाउन इलाके में स्थापित अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन भी करना था, जिसे दुनिया की सबसे ऊंची मेसी प्रतिमा बताया जा रहा है।

इस दौरे के दौरान मेसी अपने दो खास भारतीय प्रशंसकों से भी मिलने वाले थे। इनमें शिव शंकर पात्रा शामिल हैं, जो चाय बेचते हैं और जिन्होंने 2011 में अपने घर को अर्जेंटीना के रंगों से रंग दिया था। इसके अलावा दमदम स्थित लियो कैफे के संचालक सौमिंद्र घोष से मुलाकात का भी कार्यक्रम था, जो अपने कैफे को मेसी को समर्पित मानते हैं।
कोलकाता कार्यक्रम के बाद मेसी हैदराबाद जाएंगे, जहां वे राजीव गांधी स्टेडियम में एग्जिबिशन मैच और फुटबॉल क्लिनिक में हिस्सा लेंगे। 14 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक विशेष इवेंट और फैशन शो आयोजित किया जाएगा, जहां मेसी के रैंप वॉक करने की भी योजना है। 15 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ इस टूर का समापन होगा।

जिस GOAT इंडिया टूर की शुरुआत फुटबॉल इतिहास के सुनहरे पलों से होनी थी, उसका पहला दिन अव्यवस्था, नाराजगी और निराशा में बदल गया। हजारों प्रशंसक मेसी की एक झलक पाने से वंचित रह गए।
