कोलकाता सॉल्ट लेक स्टेडियम हंगामा: खेल मंत्री अरूप बिस्वास का इस्तीफा, 4 सदस्यीय SIT गठित
कोलकाता। सॉल्ट लेक स्थित युवा भारती स्टेडियम में फुटबॉलर लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुए हंगामे के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वीकार कर लिया है। युवा भारती स्कैंडल को लेकर जारी विवाद के बीच अरूप बिस्वास से खेल विभाग छोड़ने को कहा गया था।
इस मामले में प्रशासनिक स्तर पर भी कार्रवाई की गई है। सॉल्ट लेक स्टेडियम के सीईओ डीके नंदन को पद से हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए चार सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। SIT में सभी सदस्य आईपीएस अधिकारी होंगे और जांच रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।
हंगामे के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगनी पड़ी थी। वहीं, राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कार्यक्रम की तैयारियों और अव्यवस्थाओं को लेकर राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
जांच के दौरान इवेंट के मुख्य आयोजक सताद्रू दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। इवेंट आयोजकों की ओर से यह भरोसा दिलाया गया है कि जिन दर्शकों को परेशानी हुई, उनका टिकट का पैसा वापस किया जाएगा। दूसरी ओर, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने स्पष्ट किया है कि इस कार्यक्रम से उसकी कोई जवाबदेही नहीं है।
फिलहाल, SIT की जांच पर सबकी नजरें टिकी हैं, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई और जिम्मेदारियों का निर्धारण किया जाएगा।
