×

पूर्व फुटबॉल कप्तान प्रशांत बनर्जी के बेटे प्रणोजीत का 31 वर्ष की उम्र में निधन

पूर्व फुटबॉल कप्तान प्रशांत बनर्जी के बेटे प्रणोजीत का 31 वर्ष की उम्र में निधन
रिपोर्ट - प्रीति सिंह

पश्चिम बंगाल। रविवार सात तारीख की सुबह भारतीय फुटबॉल जगत के लिए बेहद दुखद खबर लेकर आई। इंडियन फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी प्रशांत बनर्जी के छोटे बेटे प्रणोजीत बनर्जी का मात्र 31 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके असामयिक निधन से न सिर्फ बनर्जी परिवार, बल्कि पूरे फुटबॉल फील्ड में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्रणोजीत काफी समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। करीब चार साल पहले उनके सिर में एक छोटे ट्यूमर का पता चला था। मल्लिक बाजार स्थित न्यूरो हॉस्पिटल में सफल सर्जरी के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ हो गए थे और सामान्य जीवन जीने लगे थे। उन्होंने दोबारा अपने काम और रोजमर्रा की जिंदगी की लय पकड़ ली थी।

हालांकि, पिछले साल की शुरुआत में उनकी तबीयत एक बार फिर बिगड़ने लगी। प्रशांत बनर्जी अपनी आंटी के साथ उन्हें बेहतर इलाज के लिए चेन्नई ले गए थे। वहां लंबे इलाज के बाद उनकी हालत में काफी सुधार हुआ और वह लगभग ठीक हो गए थे। लेकिन कुछ समय बाद अचानक उनके फेफड़ों में गंभीर संक्रमण हो गया, जिससे उनकी स्थिति लगातार नाजुक होती चली गई।

रविवार सुबह साल्ट लेक स्टेडियम के पास स्थित एक निजी अस्पताल में प्रणोजीत ने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही फुटबॉल जगत में गहरा शोक छा गया।

इस कठिन समय में पूरा फुटबॉल समुदाय प्रशांत बनर्जी के साथ खड़ा है। पीके बनर्जी और अमल दत्त के निधन के बाद प्रशांत बनर्जी, सुब्रत भट्टाचार्य की तरह, बंगाल के विभिन्न हिस्सों में फुटबॉल प्रतियोगिताओं को लेकर सक्रिय रूप से दौरा करते रहे हैं। लेकिन बेटे की बीमारी के कारण उन्होंने हाल के महीनों में इन आयोजनों में जाना काफी कम कर दिया था। पिछले करीब दस महीनों से वह लगातार अपने बेटे के साथ रहकर उसकी देखभाल कर रहे थे।

प्रणोजीत के निधन ने फुटबॉल मैदान से लेकर प्रशांत बनर्जी के चाहने वालों तक, सभी को गहरे दुख में डाल दिया है। फुटबॉल जगत की ओर से दिवंगत प्रणोजीत को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है और प्रशांत बनर्जी एवं उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं।

Share this story