चलती-फिरती दिवाली बन गई महिला, पहनि बिजली वाले कपड़े, जगमगाती रही चुनरी...

भारत में एक से बढ़कर एक खूबसूरत त्योहार मनाए जाते हैं. इनमें से एक है- दिवाली, जिसे धूमधाम से मनाया जाता है. चूंकि ये रोशनी का त्योहार है, ऐसे में इन दिन हर तरफ लाइट्स, दिये और मोमबत्तियां जलती हुई दिखती हैं. खासतौर पर लोग अपने घरों को एलईडी लाइट्स की लड़ियों से सजाते हैं. इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने घर के अलावा खुद को भी इन्हीं लाइट्स से सजा लिया.
आपने लोगों को अपने कपड़ों पर लेस और चमचमाती सीक्विंस लगाकर सजाते हुए देखा होगा. ये ज़री वाले चमकदार कपड़े रोशनी में और भी ज्यादा चमकते हैं. एक महिला ने इन सबसे अलग सोचा और अपनी ड्रेस को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए अपनी चुनरी पर ही ऐसी रंग-बिरंगी लाइट लगा ली कि वो डिस्को बनकर घूमने लगी. चलिए देखते हैं ये दिलचस्प वीडियो.
चुनरी में लगा ली एलईडी लाइट
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला घाघरा चोली पहने हुए है. देसी अंदाज में तैयार हुई इस महिला ने घाघरे के साथ जो चुनरी पहनी है, वो बेहद खास है. इस चुनरी में लेस और लटकन के बजाय ढेर सारी रंग-बिरंगी लाइट्स लगी हुई दिख रही हैं. लाइट्स से जगमगाते दुपट्टे को महिला अपने शरीर पर लपेटती नजर आती है.
इस चमचमाते आउटफिट को देख हर कोई हैरान है. हालांकि, जिस तरह से ये महिला इस ड्रेस को पहन रही हैं ये दिलचस्प लग रहा है.
इस वीडियो को varsha.yadav नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो पर करीब 5 लाख लाइक्स मिल चुके हैं और लाखों लोगों ने इसे देखा है.
वीडियो पर लोगों के दिलचस्प कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘जब सास कहे कुछ चमक-दमक वाले कपड़े पहनो.’ वहीं एक यूज़र ने इन्हें नाम दिया- ‘श्रीमती बिजली देवी.’ वहीं कुछ यूज़र्स ने कहा कि यही है दिवाली की सही तैयारी.